लखनऊ: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी है. अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष की कमान कमल किशोर कमांडो को सौंपी गई है. इसके अलावा 8 उपाध्यक्ष, 17 महासचिव और 17 सचिव की भी कार्यकारिणी का ऐलान किया गया है.
इन्हें मिली प्रदेश उपाध्यक्ष की कमान
प्रदेश उपाध्यक्ष बनने वालों में मनोज गौतम, वीरेंद्र वर्मा, अमित सिंह गौतम, पवन देवी कोरी, रवि चौधरी, विकास सोनकर, साहब शरण पासी और पंकज सोनकर शामिल हैं.
ये बने महासचिव
महासचिव बनने वालों में रेनू गौतम, पन्नालाल श्रीवास, भरत लाल, राम कोरी, अमित कनौजिया, जगदीश जाटव, गंगाराम धानुक, प्रदीप कनौजिया, भगवान दास खटीक, हंसमुखी कोरी, हनुमान प्रसाद, तेजू राम दिनकर, राजकुमार भारती, गजेंद्र सिंह वर्णवाल, छोटेलाल सरोज, अरुण कुमार और चंद्रशेखर सोनकर शामिल हैं.
इन्हें मिली सचिव पद की जिम्मेदारी
सचिव पद की जिम्मेदारी मिलने वालों में पूर्णमासी प्रसाद, ओमप्रकाश, गोरेलाल गिहार, महेंद्र अंबेडकर, जितेंद्र गोंड, बृजेश गौतम, अनुपम चौधरी, हरबंस लाल गौतम, संदीप गोरखपुरी, जसवंत प्रधान, स्वर्णलता सुमन, कमल जाटव, सरदार बलवीर सिंह, सुनील संखवार, ऋषि गौतम, शिवकुमार शाक्यवार और संगीता कौशल शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने वसीम रिजवी की याचिका की निंदा की