ETV Bharat / state

फर्जी आवंटन के खतरे से बचने के लिए LDA के बाबुओं की कम्प्यूटर ID ब्लॉक

एलडीए के बाबुओं की आईडी से हुई गड़बड़ियों को देखते कंप्यूटर विभाग के 2 कंप्यूटरों के जरिए ही संपत्तियां ऑनलाइन दर्ज की जाएंगी. पत्रावली बाद में वापस संपति विभाग में चली जाएंगी.

एलडीए के अवैध आवंटन
एलडीए के अवैध आवंटन
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 10:33 PM IST

लखनऊ: एलडीए (LDA) ने अपने सभी बाबुओं को दिए गए कम्प्यूटर लॉग इन बंद कर दिए हैं. समय समय पर बाबुओं की आईडी से हुई गड़बड़ियों को देखते हुए सभी आईडी बंद की गई हैं. अब किसी भी संपत्ति को कम्प्यूटर पर दर्ज करने के लिए कंप्यूटर विभाग के दो कम्प्यूटर तय किए गए हैं. ये कम्प्यूटर सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे.


लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) में समय-समय पर फर्जी रजिस्ट्री और फर्जी आवंटन के मामले सामने आते रहे हैं, जिसकी बड़ी वजह सम्पत्ति को गलत तरीके से कम्प्यूटर में दर्ज करना भी रहा है. पिछले एलडीए का पूरा कम्प्यूटर सिस्टम ही हैक हो गया था, जिसमें मुकदमा भी दर्ज किया गया था. सैकड़ों भूखंड के अवैध आवंटन के मामले सामने आए थे. जिसके बाद में प्राधिकरण लगातार फर्जी आवंटन के मामले सामने आ रहे हैं.

इसे भी पढे़ं-एलडीए का हाल: एक दर्जन प्लाटों की फर्जी रजिस्ट्री में बाबू नपे पर अफसर बचे



प्राधिकरण में बाबुओं की कंप्यूटर आईडी से बड़े-बड़े खेल किए गए, जिनमें कई फर्जी आवंटन हुए हैं. बाद में बाबू इस बात से मुकर जाते हैं कि उनकी आईडी पासवर्ड का गलत इस्तेमाल किया गया. इसलिए, सभी योजना सहायकों के अकाउंट बंद कर दिए गए. प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. इसमें स्पष्ट कहा गया है कि कंप्यूटर विभाग के 2 कंप्यूटरों के जरिए ही संपत्तियां ऑनलाइन दर्ज की जाएंगी. पत्रावली बाद में वापस संपति विभाग में चली जाएंगी.

लखनऊ: एलडीए (LDA) ने अपने सभी बाबुओं को दिए गए कम्प्यूटर लॉग इन बंद कर दिए हैं. समय समय पर बाबुओं की आईडी से हुई गड़बड़ियों को देखते हुए सभी आईडी बंद की गई हैं. अब किसी भी संपत्ति को कम्प्यूटर पर दर्ज करने के लिए कंप्यूटर विभाग के दो कम्प्यूटर तय किए गए हैं. ये कम्प्यूटर सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे.


लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) में समय-समय पर फर्जी रजिस्ट्री और फर्जी आवंटन के मामले सामने आते रहे हैं, जिसकी बड़ी वजह सम्पत्ति को गलत तरीके से कम्प्यूटर में दर्ज करना भी रहा है. पिछले एलडीए का पूरा कम्प्यूटर सिस्टम ही हैक हो गया था, जिसमें मुकदमा भी दर्ज किया गया था. सैकड़ों भूखंड के अवैध आवंटन के मामले सामने आए थे. जिसके बाद में प्राधिकरण लगातार फर्जी आवंटन के मामले सामने आ रहे हैं.

इसे भी पढे़ं-एलडीए का हाल: एक दर्जन प्लाटों की फर्जी रजिस्ट्री में बाबू नपे पर अफसर बचे



प्राधिकरण में बाबुओं की कंप्यूटर आईडी से बड़े-बड़े खेल किए गए, जिनमें कई फर्जी आवंटन हुए हैं. बाद में बाबू इस बात से मुकर जाते हैं कि उनकी आईडी पासवर्ड का गलत इस्तेमाल किया गया. इसलिए, सभी योजना सहायकों के अकाउंट बंद कर दिए गए. प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. इसमें स्पष्ट कहा गया है कि कंप्यूटर विभाग के 2 कंप्यूटरों के जरिए ही संपत्तियां ऑनलाइन दर्ज की जाएंगी. पत्रावली बाद में वापस संपति विभाग में चली जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.