लखनऊ: गोमती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बृजेश कुमार यादव ग्राम पुसू का पुरवा लौलई चिनहट निवासी ने न्यू एमिटी कैंपस मल्हौर रोड पर मोबाइल की दुकान खोल रखी है. यहां पर एमआरएस निधि लिमिटेड नामक कंपनी के डायरेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह, राकेश उपाध्याय, अर्चना सिंह मोबाइल की दुकान पर आकर दुकानदार को यह समझाया कि यदि आप बचत के नाम पर जो पैसा प्रतिदिन जमा करेंगे और 1 साल बाद जितना आपका पैसा बन रहा होगा, उस पर 11.75% का ब्याज लगाकर आपको पूरी रकम वापस कर दी जाएगी.
इस लालच में आकर बृजेश कुमार प्रतिदिन 1,000 रुपये और अपने भाई विनीत के नाम पर 500 रुपये रोजाना जमा करता रहा. जब एक साल पूरा हो गया तो दोनों व्यक्तियों की कुल रकम 6 लाख 24 हजार 150 रुपये हो गई. यह अपनी रकम कंपनी के अधिकृत एजेंट मोहम्मद मोबिन एवं मोहम्मद मोहिसिन के हस्ताक्षर रशीद पर दर्ज होने की वजह से इन दोनों के अलावा कंपनी के डायरेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह, राकेश उपाध्याय, अर्चना सिंह से रुपयों की मांग करते रहे.
इसे भी पढे़ंः डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली संस्था 35 लाख रुपये लेकर भागी
जिस पर यह आश्वासन दिया गया कि 15 दिन के अंदर आपका पैसा वापस कर दिया जाएगा. लेकिन जब पैसा वापस नहीं हुआ तो दिए हुए पते एल 3/67 विनीत खंड गोमती नगर पर दुकानदार गया तो देखा कि ऑफिस में ताला जड़ा हुआ है. तब आस-पास के लोगों से मालूम किया. जिस पर लोगों ने बताया कि इन लोगों ने बहुत से लोगों का पैसा हड़प कर यहां से चले गए हैं. आए दिन यहां पर लोग इकट्ठा हो रहे हैं, दुकानदार ने अपनी रिपोर्ट लिखाने के लिए गोमती नगर थाने में प्रार्थना दिया है.
वहीं, एक और पीड़ित मयंक पांडेय का कहना है कि हमारे साथ-साथ एक दर्जन से अधिक लोगों को मुनाफा का लालच देकर MRS कंपनी ने एक करोड़ से अधिक का चूना लगाया है. रविवार की देर शाम को हम लोगों द्वारा कंपनी के डायरेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है. इतना ही नहीं पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं, गोमतीनगर इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी का कहना है मामले पर जांच-पड़ताल की जा रही है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप