लखनऊ: शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे खुद सड़क पर उतरे. उनके साथ डीसीपी शालिनी और एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव और कई थानों की पुलिस फोर्स भी थी. इस दौरान सभी लोगों ने क्षेत्र में भ्रमण किया और सड़कों पर पैदल मार्च किया. उन्होंने चौराहों और सड़कों पर दुकानदारों से रूक-रूक कर बात की कि उन्हें किसी तरह की समस्या तो नहीं है. पुलिस प्रशासन से उन्हें मदद मिलती है या नहीं. वहीं रास्ते में चलते हुए जो भी व्यक्ति दिखाई पड़े, उनके पास भी जाकर कमिश्नर सुजीत पांडे ने खुद बात की.
कमिश्नर सुजीत पांडे ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि इस तरह का मार्च लगभग हर रोज होते रहना चाहिए. अपने-अपने थानों को, अपने-अपने पुलिसकर्मियों को, सिपाहियों को सभी की मीटिंग होती रहनी चाहिए. सभी को उनसे बातचीत करती रहनी चाहिए. उन सभी को यह निर्देशित भी करते रहें कि शहर में आप लोग निरंतर कार्यरत रहें. निरंतर आप लोगों का भ्रमण चलता रहे. उन्होंने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है कि शहर में कहीं पर भी किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय न हो और शहर से क्राइम का ग्राफ खत्म करें.
बता दें कि लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडे और उनकी पूरी टीम ने राजधानी लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर प्रमुख रास्तों पर पैदल गश्त किया. थाना महानगर क्षेत्र के कपूरथला चौराहे पर और अलीगंज क्षेत्र में पैदल गश्त किया और सभी अधिकारियों को निर्देशित करते रहे कि आप सभी लोग ऐसे ही पेट्रोलिंग करते रहें. उन्होंने कहा कि शहर से क्राइम को खत्म करना है. यह एक बानगी मात्र है. इस तरह की पेट्रोलिंग और इस तरह का रूट मार्च हम और भी करेंगे.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: प्रतीक्षारत आठ आईएएस अफसरों को मिली नई तैनाती