लखनऊ: अमेरिका और ईरान के बिगड़ते संबंधों से देश के बुद्धिजीवी खासे परेशान हैं. सीएमएस स्कूल के संस्थापक और जाने-माने शिक्षाविद् जगदीश गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत जैसे विशाल लोकतांत्रिक देशों के राष्ट्र प्रमुखों का कर्तव्य है कि वह विश्व मानवता के हित में बिना देरी किए सभी संपन्न राष्ट्रों की बैठक बुलाकर एक वैश्विक लोकतंत्र यानी कि विश्व संसद की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करें.
यह भी पढ़ें: गाजीपुर: प्रेम प्रसंग का पता चलने पर सगी मां ने की बेटी की गोली मारकर हत्या
जगदीश गांधी ने कहा कि मोदी जी की पूरी दुनिया में बेदाग और ताकतवर प्रधानमंत्री की इमेज है. इसलिए उन्हें यह कदम उठाना चाहिए.