लखनऊ: गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी हो गई हैं. विधान भवन के मुख्य द्वार पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण करेंगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सुबह 10 बजे सेना, पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, एनसीसी, स्कूल के बच्चों और विभिन्न विभागों की झांकियों की संयुक्त परेड का अभिवादन स्वीकार करेंगी.
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं
गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उनके अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. विधान भवन, लोक भवन, लाल बहादुर शास्त्री भवन समेत अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों को बिजली की झालरों से जगमग कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बधाई संदेश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग और बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति सचेत भी करता है. यह राष्ट्रीय एवं हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों और लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: लंबित विवेचनाओं का होगा निवारण, प्रशासन ने जारी किये निर्देश
अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं को किया जा रहा है लागू
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के विभिन्न वर्गों के हित और राज्य के समग्र विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के संकल्प के अनुरूप राज्य सरकार बिना भेदभाव सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रही है. मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि गणतंत्र दिवस पर संविधान में दिए मूल कर्तव्यों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रति हम सब संकल्पबद्ध होंगे.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: चारबाग डिपो में अनुबंधित बस में लगी आग, नहीं पता चला कारण