ETV Bharat / state

गोंडा और आजमगढ़ का दौरा करेंगे सीएम योगी, कोविड कंट्रोल पर अफसरों संग करेंगे चर्चा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोंडा और आजमगढ़ पहुचेंगे. इसको लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस दौरे के दौरान सीएम योगी अफसरों और जनप्रतिनिधियों से करेंगे कोविड कंट्रोल पर चर्चा करेंगे.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : May 24, 2021, 12:15 AM IST

गोंडा: प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोंडा और आजमगढ़ के दौरे पर होंगे. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. यहां सीएम जिला अस्पताल में बने कोविड सेंटर के साथ जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. इतना ही नहीं सीएम कोविड कमांड सेंटर और ग्रामीण क्षेत्रों में बने कोविड-19 अस्पतालों का निरीक्षण करने के साथ ही ग्रामीणों से भी मुलाकात करेंगे.

सीएम योगी का कार्यक्रम.
सीएम योगी का कार्यक्रम.

जिले के किसी गांव का करेंगे स्थलीय निरीक्षण

इसके बाद जिला पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडल के सभी बड़े विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान वह मीडिया कर्मियों से भी बात करेंगे. अपने इस एक दिवसीय दौरे पर सीएम किसी गांव का भी निरीक्षण करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री गोंण्डा से आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर के लिए सरकार तैयार : सीएम योगी

सीएमओ ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस केसरी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले जिला अस्पताल में बने कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वह जिला अस्पताल का भी निरीक्षण कर सकते हैं. साथ ही सीएम कोरोना से ठीक हुए लोगों से भी मुलाकात करेंगे.अपने दौरे के दौरान सीएम योगी कोरोना को लेकर ग्रामीणों से फीडबैक भी लेंगे. जिसके तहत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।


गोंडा: प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोंडा और आजमगढ़ के दौरे पर होंगे. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. यहां सीएम जिला अस्पताल में बने कोविड सेंटर के साथ जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. इतना ही नहीं सीएम कोविड कमांड सेंटर और ग्रामीण क्षेत्रों में बने कोविड-19 अस्पतालों का निरीक्षण करने के साथ ही ग्रामीणों से भी मुलाकात करेंगे.

सीएम योगी का कार्यक्रम.
सीएम योगी का कार्यक्रम.

जिले के किसी गांव का करेंगे स्थलीय निरीक्षण

इसके बाद जिला पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडल के सभी बड़े विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान वह मीडिया कर्मियों से भी बात करेंगे. अपने इस एक दिवसीय दौरे पर सीएम किसी गांव का भी निरीक्षण करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री गोंण्डा से आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर के लिए सरकार तैयार : सीएम योगी

सीएमओ ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस केसरी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले जिला अस्पताल में बने कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वह जिला अस्पताल का भी निरीक्षण कर सकते हैं. साथ ही सीएम कोरोना से ठीक हुए लोगों से भी मुलाकात करेंगे.अपने दौरे के दौरान सीएम योगी कोरोना को लेकर ग्रामीणों से फीडबैक भी लेंगे. जिसके तहत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.