ETV Bharat / state

27 से 31 जनवरी तक निकाली जाएगी गंगा यात्रा, सीएम योगी ने बैठक कर दिए निर्देश

यूपी में 27 से 31 जनवरी तक गंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. इस यात्रा के सम्बन्ध में उन्होंने नोडल विभाग, प्रदेश के जल शक्ति मंत्रालय के साथ समन्वय बनाते हुए विभिन्न विभागों को गंगा यात्रा के संबंध में पूरी तैयारी किए जाने के निर्देश दिए हैं.

ETV BHARAT
समीक्षा बैठक कर तैयारी के दिए निर्देश.
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 5:26 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में 27 से 31 जनवरी के दौरान गंगा यात्रा करेंगे. इस प्रस्तावित गंगा यात्रा को गंगा जी की अविरलता, निर्मलता और स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ-साथ विभिन्न आर्थिक गतिविधियों से जोड़ते हुए सफल बनाए जाने के लिए सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने जल शक्ति, नगर विकास, खेलकूद एवं युवा कल्याण, चिकित्सा और गृह विभाग को गंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए समन्वय बनाकर तैयारी करने के लिए कहा है.

सीएम योगी 27 से 31जनवरी तक करेंगे गंगा यात्रा.

'गंगा जी आस्था का प्रतीक'
सीएम योगी ने कहा कि गंगा जी आस्था का प्रतीक होने के अलावा देश के विकास और समृद्धि में भी सहायक हैं. उन्होंने नोडल विभाग प्रदेश के जल शक्ति मंत्रालय के साथ समन्वय बनाते हुए विभिन्न विभागों को गंगा यात्रा के संबंध में पूरी तैयारी किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए.

कानपुर पहुंचेंगी दोनों गंगा यात्राएं
प्रथम यात्रा बिजनौर से कानपुर तथा दूसरी यात्रा बलिया से कानपुर तक की जाएगी. इन यात्राओं का शुभारंभ राज्यपाल और मुख्यमंत्री स्वयं करेंगे. इन यात्राओं में केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, जनपदों के प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधि गण शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर गंगा यात्रा के सम्बन्ध में की गई तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां इस तरह की गंगा यात्रा आयोजित की जा रही है.

गंगा यात्रा समीक्षा बैठक में ये रहे मौजूद
इस बैठक में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह समेत अन्य मंत्री, मुख्य सचिव आरके तिवारी, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन टी वेंकटेश और सूचना निदेशक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

कुछ यूं होगी गंगा यात्रा

  • सीएम योगी 27 जनवरी को सुबह 9:30 बजे गंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • शुभारंभ और समापन कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल होंगे .
  • योगी आदित्यनाथ हस्तिनापुर के जंबूद्वीप में पहला रात्रि विश्राम करेंगे और मखदुमपुर में भव्य गंगा आरती करेंगे.
  • 26 जिलों की 1026 ग्राम पंचायतों से दोनों गंगा यात्राएं निकलेगी.
  • गंगा यात्रा के दौरान विभिन्न ग्राम सभाओं में चार दिन का प्रवास भी मंत्री, सांसद और विधायक करेंगे.
  • बिजनौर से मुजफ्फरनगर होते हुए मेरठ के हस्तिनापुर गंगा यात्रा पहुंचेगी.
  • मेरठ के हस्तिनापुर से गंगा यात्रा हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर, बुलंदशहर के अनूपशहर, राजघाट होते हुए नरोरा के वशी घाट पहुंचेगी.
  • 28 जनवरी को गंगा यात्रा का रात्रि विश्राम होगा.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में 27 से 31 जनवरी के दौरान गंगा यात्रा करेंगे. इस प्रस्तावित गंगा यात्रा को गंगा जी की अविरलता, निर्मलता और स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ-साथ विभिन्न आर्थिक गतिविधियों से जोड़ते हुए सफल बनाए जाने के लिए सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने जल शक्ति, नगर विकास, खेलकूद एवं युवा कल्याण, चिकित्सा और गृह विभाग को गंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए समन्वय बनाकर तैयारी करने के लिए कहा है.

सीएम योगी 27 से 31जनवरी तक करेंगे गंगा यात्रा.

'गंगा जी आस्था का प्रतीक'
सीएम योगी ने कहा कि गंगा जी आस्था का प्रतीक होने के अलावा देश के विकास और समृद्धि में भी सहायक हैं. उन्होंने नोडल विभाग प्रदेश के जल शक्ति मंत्रालय के साथ समन्वय बनाते हुए विभिन्न विभागों को गंगा यात्रा के संबंध में पूरी तैयारी किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए.

कानपुर पहुंचेंगी दोनों गंगा यात्राएं
प्रथम यात्रा बिजनौर से कानपुर तथा दूसरी यात्रा बलिया से कानपुर तक की जाएगी. इन यात्राओं का शुभारंभ राज्यपाल और मुख्यमंत्री स्वयं करेंगे. इन यात्राओं में केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, जनपदों के प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधि गण शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर गंगा यात्रा के सम्बन्ध में की गई तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां इस तरह की गंगा यात्रा आयोजित की जा रही है.

गंगा यात्रा समीक्षा बैठक में ये रहे मौजूद
इस बैठक में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह समेत अन्य मंत्री, मुख्य सचिव आरके तिवारी, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन टी वेंकटेश और सूचना निदेशक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

कुछ यूं होगी गंगा यात्रा

  • सीएम योगी 27 जनवरी को सुबह 9:30 बजे गंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • शुभारंभ और समापन कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल होंगे .
  • योगी आदित्यनाथ हस्तिनापुर के जंबूद्वीप में पहला रात्रि विश्राम करेंगे और मखदुमपुर में भव्य गंगा आरती करेंगे.
  • 26 जिलों की 1026 ग्राम पंचायतों से दोनों गंगा यात्राएं निकलेगी.
  • गंगा यात्रा के दौरान विभिन्न ग्राम सभाओं में चार दिन का प्रवास भी मंत्री, सांसद और विधायक करेंगे.
  • बिजनौर से मुजफ्फरनगर होते हुए मेरठ के हस्तिनापुर गंगा यात्रा पहुंचेगी.
  • मेरठ के हस्तिनापुर से गंगा यात्रा हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर, बुलंदशहर के अनूपशहर, राजघाट होते हुए नरोरा के वशी घाट पहुंचेगी.
  • 28 जनवरी को गंगा यात्रा का रात्रि विश्राम होगा.
Intro:लखनऊ: सीएम योगी 27 जनवरी से 31 तक करेंगे गंगा यात्रा, बैठक कर तैयारी के दिये निर्देश

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में 27 से 31 जनवरी के दौरान गंगा यात्रा करेंगे। प्रस्तावित गंगा यात्रा को गंगा जी की अविरलता, निर्मलता और स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ-साथ विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के से जोड़ते हुए अर्थ गंगा अभियान को सफल बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जल शक्ति, नगर विकास, खेलकूद एवं युवा कल्याण, चिकित्सा और गृह विभाग को गंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए समन्वय बनाकर तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।


Body:सीएम योगी ने कहा कि गंगा जी आस्था का प्रतीक होने के अलावा देश के विकास और समृद्धि में भी सहायक हैं। उन्होंने नोडल विभाग प्रदेश के जल शक्ति मंत्रालय के साथ समन्वय बनाते हुए विभिन्न विभागों को गंगा यात्रा के संबंध में पूरी तैयारी किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

प्रथम यात्रा बिजनौर से कानपुर तथा दूसरी यात्रा बलिया से कानपुर तक की जाएगी। इन यात्राओं का शुभारंभ राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। इन यात्राओं में केंद्रीय मंत्री राज्य सरकार के मंत्री, जनपदों के प्रभारी मंत्री तथा जनप्रतिनिधि गण सम्मिलित होंगे।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को यहां अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर गंगा यात्रा के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां इस तरह की गंगा यात्रा आयोजित की जा रही है। इस यात्रा की तैयारियां ऐसी की जाए जो गंगा जी के गुजरने वाले प्रदेशों की प्रेरणा को प्रतीक बने।

इस बैठक में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जलशक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह समेत अन्य मंत्री, मुख्य सचिव आरके तिवारी, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन टी वेंकटेश और सूचना निदेशक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम योगी 27 जनवरी को सुबह 9:30 बजे गंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यात्रा शुभारंभ पर जनसभा को संबोधित भी करेंगे योगी।

शुभारंभ और समापन में शामिल होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल।

योगी आदित्यनाथ हस्तिनापुर के जंबूद्वीप में करेंगे पहला रात्रि विश्राम। मखदुमपुर में भव्य गंगा आरती करेंगे मुख्यमंत्री।

26 जिलों की 1026 ग्राम पंचायतों से निकलेगी दोनों गंगा यात्राएं। गंगा यात्रा के दौरान विभिन्न ग्राम सभाओं में चार दिन का प्रवास भी करेंगे मंत्री और सांसद, विधायक।

बिजनौर से मुजफ्फरनगर होते हुए मेरठ के हस्तिनापुर पहुंचेगी गंगा यात्रा। मेरठ के हस्तिनापुर से हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर, बुलंदशहर के अनूपशहर, राजघाट होते हुए नरोरा के वशी घाट पहुंचेगी गंगा यात्रा। 28 जनवरी को होगा गंगा यात्रा का रात्रि विश्राम।

दिलीप शुक्ला, 9450663213


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.