लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को नई रोडवेज बसों को हरी झंडी दिखाएंगे. यह सभी बसें लखनऊ पहुंच चुकी हैं. जिन डिपो में बसों की संख्या कम है उन डिपो को जरूरत के अनुसार बसें उपलब्ध कराई जाएंगी. लखनऊ परिक्षेत्र के कैसरबाग और चारबाग डिपो को भी नई बसें मिलेंगी. रोडवेज के बस बेड़े में नई बस जुड़ने से यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत मिलेगी. बताया जा रहा है कि 150 बसों का सीएम उद्घाटन करेंगे.
पिछले काफी समय से रोडवेज के बस बेड़े में डेढ़ सौ नई बसें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को जोड़नी थीं. बसें तो काफी दिन पहले बनकर तैयार हो गईं, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उद्घाटन के लिए समय नहीं मिला. अब मुख्यमंत्री आवास से 10 अगस्त को मुख्यमंत्री 150 बसों का उद्घाटन कर इन सभी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. लखनऊ के चारबाग और कैसरबाग डिपो को भी कुछ नई बसें मिलेंगी. इसके अलावा अन्य डिपो में इन बसों को जरूरत के मुताबिक भेजा जाएगा. यह सभी साधारण बसे हैं.
केंद्रीय कार्यशाला में तैयार हुईं दो बसें
वैसे तो 150 बसों का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को करना था, लेकिन दो बसें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की कानपुर स्थित केंद्रीय कार्यशाला में तैयार हुई हैं. यूरो सिक्स का अभी तक इन बसों को सर्टिफिकेट नहीं मिला है. एआरएआई को इन बसों के लिए सर्टिफिकेट देना है. जब यह सर्टिफिकेट मिल जाएगा तो यह दोनों बसें भी रूट पर आ जाएंगी.
यह भी पढ़ें:लखनऊ में फहराया गया 108 फीट ऊंचा तिरंगा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम होंगे शहर की मार्ग और चौराहे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के दौरान ड्राइविंग ट्रेनिंग, टेस्टिंग इंस्टीट्यूट, ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, सारथी हॉल का भी शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इस दौरान परिवहन विभाग और परिवहन निगम के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप