लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान के औपचारिक आगाज के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव अभियान को लेकर शानदार थीम सॉन्ग लांच किया है. इस थीम सॉन्ग के जो बोल हैं वही हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि हमने 5 साल जमकर काम किया है. हर वर्ग को सुविधाएं दी है मगर तुष्टीकरण किसी का नहीं किया है. यूपी कमर कसकर है तैयार, फिर से होगी भाजपा सरकार.
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, भाजपा के महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला और भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के थीम सॉन्ग यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार, जनता कमर कसकर है तैयार को लांच किया गया. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नए नारे सोच ईमानदार, काम दमदार यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार को भी लांच किया गया.
ये भी पढ़ेंः Congress Youth Manifesto: यूपी के लिए कांग्रेस ने जारी किया यूथ मेनिफेस्टो, किए ये वादे
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव शुरू हुआ है. भाजपा ने अपने प्रचार अभियान को शुरू किया है. मैं भाजपा के थीम सांग की टीम का धन्यबाद करता हूं. पांच साल पहले जब हम लोक कल्याण संकल्प पत्र के साथ आगे बढ़े थे तब हमने अंत्योदय के लक्ष्य को हासिल करने का संकल्प लिया था. वायदे के साथ हमने यह काम शुरू किया था.
आज दंगाइयों के पोस्टर चौराहे पर लगा दिए गए हैं. सुरक्षा का माहौल हमने दिया है. प्रदेश में बिना भेदभाव के सभी को सुरक्षा मगर तुष्टिकरण किसी का भी नहीं किया. विकास की योजनाओं का लाभ सबको मिला है. मगर तुष्टिकरण किसी का नहीं किया है.
हमने 43 लाख गरीबों को मकान, 2.61 करोड़ शौचालय दिए. 21 हजार मजरों तक बिजली दी है. नौ करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आरोग्य योजना का लाभ दिया है. 60 लाख एमएसएमई से जुड़े लोगों को रोजगार दिए हैं. 36000 करोड़ से 86 लाख किसानों का ब्याज माफ किया है. 1.55 लाख करोड़ का गन्ना मूल्य का भुगतान किया है. बेटियों को सुरक्षा का माहौल दिया है.
योगी ने सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कभी माफिया सत्ता का शागिर्द बना हुआ था. उन माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलाया गया. भाजपा ने जो कहा वह कर दिखाया. भारत की आस्था का सम्मान किया था. काशी विश्वनाथ धाम भी हमने पूरा किया है. काम दमदार किया.
न वंशवाद न जातिवाद, न दंगा-फसाद, सबको समृद्धि और सुरक्षा दी है. भाजपा इसलिए प्रदेश में आवश्यक है. माफियाओ के खिलाफ बुलडोजर चले, दंगाइयों को सख्त सजा दी गई. 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलती रहे. एक्सप्रेस वे बनवाया. बेटियों को सुरक्षा का माहौल दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप