ETV Bharat / state

सीएम योगी का दो दिवसीय हरियाणा दौरा कल से, अमित शाह गृह मंत्रियों की बैठक में होंगे शामिल - सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय हरियाणा दौरा कल से शुरू होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में फरीदाबाद में 27 व 28 अक्टूबर को होने वाली गृह मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे.

sdfgfsd
sdfg
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 11:00 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय हरियाणा दौरा कल से शुरू होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में फरीदाबाद में 27 व 28 अक्टूबर को होने वाली गृह मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे. बैठक में कानून व्यवस्था से जुड़े तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा की जानी है. इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जुड़ेंगे और कानून व्यवस्था पर अपनी राय देंगे.


फरीदाबाद में आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल होंगे और बैठक में देश भर में कानून व्यवस्था के योगी मॉडल की चर्चा भी होनी है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मोर्चे पर सरकार ने काफी कुछ सफलता अर्जित की है अपराधियों और माफियाओं पर कठोर कार्यवाही की गई है और संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही की गई है.


अब जब गृह मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई है तो उस बैठक में भी योगी मॉडल की चर्चा किए जाने के संकेत गृह विभाग की तरफ से मिल रहे हैं.कानून व्यवस्था से लेकर साइबर क्राइम से निपटने को लेकर तमाम स्तर पर बैठक में चर्चा करते हुए आगामी रणनीति बनाई जाएगी.


सूत्रों का कहना है कि कानून व्यवस्था को लेकर योगी मॉडल देशभर में हिट हो रहा है. संगठित अपराध का सफाया हो या फिर महिला अपराधों में अपराधियों को सख्त सजा दिलाने की बात होगी मॉडल को तमाम प्रदेशों में सराहनीय काम किया गया है. एनसीआरबी के आंकड़ों में भी महिला अपराधों में सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश आगे रहा है. ऐसे में अब जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में फरीदाबाद में बैठक हो रही है तो योगी मॉडल की भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा इस बैठक में तमाम अन्य कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जानी है और भविष्य की चुनौतियों से निपटने को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कैमरे में कैद हुई नशेबाज दबंगों की करतूत, छीन रहे पुलिस कर्मियों की राइफल

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय हरियाणा दौरा कल से शुरू होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में फरीदाबाद में 27 व 28 अक्टूबर को होने वाली गृह मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे. बैठक में कानून व्यवस्था से जुड़े तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा की जानी है. इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जुड़ेंगे और कानून व्यवस्था पर अपनी राय देंगे.


फरीदाबाद में आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल होंगे और बैठक में देश भर में कानून व्यवस्था के योगी मॉडल की चर्चा भी होनी है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मोर्चे पर सरकार ने काफी कुछ सफलता अर्जित की है अपराधियों और माफियाओं पर कठोर कार्यवाही की गई है और संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही की गई है.


अब जब गृह मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई है तो उस बैठक में भी योगी मॉडल की चर्चा किए जाने के संकेत गृह विभाग की तरफ से मिल रहे हैं.कानून व्यवस्था से लेकर साइबर क्राइम से निपटने को लेकर तमाम स्तर पर बैठक में चर्चा करते हुए आगामी रणनीति बनाई जाएगी.


सूत्रों का कहना है कि कानून व्यवस्था को लेकर योगी मॉडल देशभर में हिट हो रहा है. संगठित अपराध का सफाया हो या फिर महिला अपराधों में अपराधियों को सख्त सजा दिलाने की बात होगी मॉडल को तमाम प्रदेशों में सराहनीय काम किया गया है. एनसीआरबी के आंकड़ों में भी महिला अपराधों में सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश आगे रहा है. ऐसे में अब जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में फरीदाबाद में बैठक हो रही है तो योगी मॉडल की भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा इस बैठक में तमाम अन्य कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जानी है और भविष्य की चुनौतियों से निपटने को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कैमरे में कैद हुई नशेबाज दबंगों की करतूत, छीन रहे पुलिस कर्मियों की राइफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.