लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (23 जून) को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "भारत की एकता-अखंडता के लिए सर्वस्व होम करने वाले महान राष्ट्रभक्त, 'एक विधान-एक निशान-एक प्रधान' सिद्धांत के प्रबल समर्थक, भारतीय जनसंघ के संस्थापक-अध्यक्ष, अध्यात्म, मानवता एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के सुन्दर समन्वय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को उनके बलिदान दिवस पर कोटिशः नमन."
मानवता के उपासक, प्रखर राष्ट्रवादी एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज पुण्यतिथि है. देश भर के तमाम नेता अपने-अपने अंदाज में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.