लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के नीमगांव में यात्री शेड गिरने की घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने इस घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की ईश्वर से कामना की है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
-
मुख्यमंत्री जी ने पीड़ित परिवार को तत्काल ₹4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। साथ ही, इस घटना में घायल लोगों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री जी ने पीड़ित परिवार को तत्काल ₹4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। साथ ही, इस घटना में घायल लोगों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 23, 2020मुख्यमंत्री जी ने पीड़ित परिवार को तत्काल ₹4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। साथ ही, इस घटना में घायल लोगों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 23, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को तत्काल 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं. साथ ही इस घटना में घायलों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को वर्ष 2007 में निर्मित यात्री शेड गिरने की घटना की तत्काल जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.
उल्लेखनीय है कि मथुरा में रविवार को यात्री शेड गिर गया, जिसकी चपेट में आने से 4 लोग दब गए थे और एक व्यक्ति की मौत हो गई. करीब 13 साल पहले बनाए गए इस यात्री शेड की हालत पिछले काफी समय से जर्जर बनी हुई थी, लेकिन जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और यह घटना हो गई. जानकारी के अनुसार 65 वर्ष के यात्री खेमचंद की शेड गिरने से मौत हो गई. अन्य 3 लोगों को घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.