ETV Bharat / state

संक्रामक रोगों के प्रसार पर रोक लगाने में स्वच्छता है उपयोगी: CM योगी - लखनऊ समाचार

देश सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने को लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं.

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 8:43 PM IST

लखनऊ: कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बीच प्रदेश में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन की मुहिम भी तेजी से चल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. अब तक लगभग 48,611 राजस्व गांवों में गली-गली ब्लीचिंग पाउडर, सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया है. साथ ही फॉगिंग भी कराई जा रही है. नालियों की सफाई, कूड़ा प्रबंधन के अलावा आवश्यकतानुसार कीटनाशकों का भी छिड़काव हो रहा है. ग्राम्य विकास विभाग की निगरानी में करीब 66,409 कर्मचारी इस विशेष अभियान में लगाए गए हैं. इस दौरान आमजनता को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड प्रबन्धन की समीक्षा करते हुए स्वच्छता का विशेष अभियान शुरू करने के निर्देश दिए थे. ग्राम्य विकास और नगर विकास विभागों को इसे प्राथमिकता के साथ कराए जाने के लिए कहा गया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल से अगस्त तक का महीना कई तरह की संक्रामक बीमारियों के प्रसार का समय होता है. डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस और अन्य संक्रामक बीमारियों के मामले में अक्सर वृद्धि होती है. ऐसे में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन जरूरी है.

इसे भी पढ़ें:- तड़प-तड़पकर मर गईं पूर्व जिला जज की पत्नी, लेने नहीं आई एंबुलेंस

कोविड के प्रसार को रोकने की दृष्टि से भी यह उपयोगी होगा. पिछले एक पखवाड़े में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान का तुरंत सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला है, जबकि संचारी रोगों में काफी कमी दर्ज की गई है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए हैं कि स्वच्छता अभियान कोविड ही नहीं बल्कि अन्य रोगों से लड़ने में एक हथियार से कम नहीं है.

लखनऊ: कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बीच प्रदेश में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन की मुहिम भी तेजी से चल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. अब तक लगभग 48,611 राजस्व गांवों में गली-गली ब्लीचिंग पाउडर, सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया है. साथ ही फॉगिंग भी कराई जा रही है. नालियों की सफाई, कूड़ा प्रबंधन के अलावा आवश्यकतानुसार कीटनाशकों का भी छिड़काव हो रहा है. ग्राम्य विकास विभाग की निगरानी में करीब 66,409 कर्मचारी इस विशेष अभियान में लगाए गए हैं. इस दौरान आमजनता को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड प्रबन्धन की समीक्षा करते हुए स्वच्छता का विशेष अभियान शुरू करने के निर्देश दिए थे. ग्राम्य विकास और नगर विकास विभागों को इसे प्राथमिकता के साथ कराए जाने के लिए कहा गया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल से अगस्त तक का महीना कई तरह की संक्रामक बीमारियों के प्रसार का समय होता है. डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस और अन्य संक्रामक बीमारियों के मामले में अक्सर वृद्धि होती है. ऐसे में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन जरूरी है.

इसे भी पढ़ें:- तड़प-तड़पकर मर गईं पूर्व जिला जज की पत्नी, लेने नहीं आई एंबुलेंस

कोविड के प्रसार को रोकने की दृष्टि से भी यह उपयोगी होगा. पिछले एक पखवाड़े में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान का तुरंत सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला है, जबकि संचारी रोगों में काफी कमी दर्ज की गई है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए हैं कि स्वच्छता अभियान कोविड ही नहीं बल्कि अन्य रोगों से लड़ने में एक हथियार से कम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.