ETV Bharat / state

सीएम योगी ने कहा केंद्र की घोषणा से एमएसएमई सेक्टर को मिलेगी नई जान

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि इस घोषणा से एमएसएमई सेक्टर को नई जान देने का प्रयास किया गया है.

lucknow news
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : May 13, 2020, 7:49 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है. इसी क्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई यानि माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज सेक्टर के लिए भी बहुत बड़ी घोषणा की है. इससे निश्चित ही सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को फायदा होगा.


यूपी में सर्वाधिक एमएसएमई सेक्टर से जुड़ी यूनिट

सीएम योगी ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर की जब हम बात करते हैं तो, उत्तर प्रदेश देश के अंदर सर्वाधिक इस सेक्टर में यूनिट वाला प्रदेश है. सबसे अधिक एमएसएमई सेक्टर से जुड़ी यूनिट हमारे पास है. प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हम लोगों ने एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) अभिनव योजना के माध्यम से इस सेक्टर को एक नई जान देने का प्रयास किया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण जिस प्रकार की घोषणा हुई है. उससे काफी राहत मिलेगी. एमएसएमई सेक्टर के लिए तीन लाख करोड़ की घोषणा की गई है.

गुरुवार से लोन मेला प्रारंभ

इस सेक्टर में कार्य करने वाले यूनिट को अलग से मदद देने के साथ ही देश के अंदर इस सेक्टर में काम करने वाले कर्मियों के ईपीएफ की समस्या के समाधान करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. मैं इसका स्वागत करता हूं. सीएम योगी ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है. हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के अंदर एमएसएमई सेक्टर को ध्यान में रखते हुए अपनी स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक पहले ही कर ली है. इस बैठक के माध्यम से हम लोग गुरुवार से लोन मेला प्रारंभ करने जा रहे हैं.

एक साथ वितरण होगा ऋण

गुरुवार को एक साथ उत्तर प्रदेश के अंदर 36 हजार से अधिक एमएसएमई सेक्टर में काम करने वाले उद्यमियों के लिए एक ऑनलाइन व्यवस्था प्रारंभ की जा रही है. 36 हजार उद्यमियों को 1600 से लेकर 2000 करोड़ तक ऋण एक साथ वितरण होगा. इसकी घोषणा के साथ ही वित्त मंत्री द्वारा एमएसएमई सेक्टर को नई ताकत देने के लिए एक प्रयास प्रारंभ हुआ है. यह वास्तव में भारत की वह ताकत है जिसे प्रधानमंत्री ने लोकल को ग्लोबल बनाने की नई दिशा देने के लिए उठाया है. मुझे विश्वास है कि एमएसएमई सेक्टर में इससे एक नई जान आएगी. हम भारत को आत्मनिर्भर भारत, स्वावलम्बी भारत और एक सशक्त भारत बनाकर कोरोना संकट से बाहर निकालने में सफल होंगे.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है. इसी क्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई यानि माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज सेक्टर के लिए भी बहुत बड़ी घोषणा की है. इससे निश्चित ही सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को फायदा होगा.


यूपी में सर्वाधिक एमएसएमई सेक्टर से जुड़ी यूनिट

सीएम योगी ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर की जब हम बात करते हैं तो, उत्तर प्रदेश देश के अंदर सर्वाधिक इस सेक्टर में यूनिट वाला प्रदेश है. सबसे अधिक एमएसएमई सेक्टर से जुड़ी यूनिट हमारे पास है. प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हम लोगों ने एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) अभिनव योजना के माध्यम से इस सेक्टर को एक नई जान देने का प्रयास किया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण जिस प्रकार की घोषणा हुई है. उससे काफी राहत मिलेगी. एमएसएमई सेक्टर के लिए तीन लाख करोड़ की घोषणा की गई है.

गुरुवार से लोन मेला प्रारंभ

इस सेक्टर में कार्य करने वाले यूनिट को अलग से मदद देने के साथ ही देश के अंदर इस सेक्टर में काम करने वाले कर्मियों के ईपीएफ की समस्या के समाधान करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. मैं इसका स्वागत करता हूं. सीएम योगी ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है. हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के अंदर एमएसएमई सेक्टर को ध्यान में रखते हुए अपनी स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक पहले ही कर ली है. इस बैठक के माध्यम से हम लोग गुरुवार से लोन मेला प्रारंभ करने जा रहे हैं.

एक साथ वितरण होगा ऋण

गुरुवार को एक साथ उत्तर प्रदेश के अंदर 36 हजार से अधिक एमएसएमई सेक्टर में काम करने वाले उद्यमियों के लिए एक ऑनलाइन व्यवस्था प्रारंभ की जा रही है. 36 हजार उद्यमियों को 1600 से लेकर 2000 करोड़ तक ऋण एक साथ वितरण होगा. इसकी घोषणा के साथ ही वित्त मंत्री द्वारा एमएसएमई सेक्टर को नई ताकत देने के लिए एक प्रयास प्रारंभ हुआ है. यह वास्तव में भारत की वह ताकत है जिसे प्रधानमंत्री ने लोकल को ग्लोबल बनाने की नई दिशा देने के लिए उठाया है. मुझे विश्वास है कि एमएसएमई सेक्टर में इससे एक नई जान आएगी. हम भारत को आत्मनिर्भर भारत, स्वावलम्बी भारत और एक सशक्त भारत बनाकर कोरोना संकट से बाहर निकालने में सफल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.