लखनऊ: मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों की सुविधाओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ पुलिस लाइन में 200 पुरुषों के बैरक के निर्माण के लिए नौ करोड़ 55 लाख रुपये की स्वीकृति दी है, जबकि हमीरपुर की पुलिस लाइन में 100 पुरुषकर्मियों हेतु हॉस्टल निर्माण कार्य के लिए छह करोड़ 25 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है. पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए सीएम ने बस्ती पुलिस लाइन में पांच करोड़ 42 लाख की लागत से 100 पुरुष कर्मियों के लिए हॉस्टल निर्माण कार्य को भी स्वीकृति दी है.
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले को पोटेंशियल हब के रूप में विकसित किए जाने के लिए जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 'डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी' के गठन के लिए निर्देश दिए हैं. पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने रामपुर की पुलिस लाइन में 150 पुरुषकर्मियों के लिए हॉस्टल, बैरक निर्माण कार्य के लिए सात करोड़ 66 लाख रुपये की राशि स्वीकृति प्रदान की है. मुख्यमंत्री ने पुलिस बल के आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत उपकरणों की खरीद के लिए 14 करोड़ 96 लाख की राशि का अनुमोदन किया है.