ETV Bharat / state

सीएम योगी ने यूपी को बताया स्टील का बड़ा बाजार, निवेशकों से बोले-आप प्रदेश को बढ़ाएं हम देंगे सहयोग - स्टील इंफ्रा बिल्ड समिट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडियन स्टील एसोसिएशन की ओर से आयोजित स्टील इंफ्रा बिल्ड समिट का शुभारंभ किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने सभी उद्यमियों का स्वागत किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 7:52 PM IST

स्टील इंफ्रा बिल्ड समिट में सीएम योगी ने कही यह बात. देखें खबर

लखनऊ: इंडियन स्टील एसोसिएशन की तरफ से आयोजित स्टील इंफ्रा बिल्ड समिट का सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया. इस अवसर पर ट्रांसफार्मिंग कन्स्ट्रक्शन एंड इंफ्रा लैंडस्केप असीलरेटिंग ग्रोथ इन यूपी विषय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में हम सभी उद्यमियों का स्वागत करता हैं. स्टील एसोसिएशन ने सबसे अधिक निवेश वाले राज्य को चुना है. प्रदेश में अधिक निवेश की संभावनाएं हैं.

CM Yogi
इंडियन स्टील एसोसिएशन के कार्यक्रम मौजूद उद्यमी.

सीएम योगी ने कहा कि आप सब यूपी को आगे बढ़ाने का काम करें. उद्यमियों का क्या सहयोग चाहिए, वो हमें बताएं. देश के ग्रोथ इंजन को आगे बढ़ाने में सरकार आप सब निवेशकों को मदद के लिए तैयार है. यूपी स्टील के लिए बड़ा बाजार है और यहां पर अपार संभावनाएं हैं. हम सब निवेशकों को सुरक्षा और सुविधा देने का काम करेंगे.

स्टील इंफ्रा बिल्ड समिट.
स्टील इंफ्रा बिल्ड समिट.

यूपी बड़ा उपभोक्ता बाजार बनकर उभराः सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश का हर पांचवा व्यक्ति उत्तर प्रदेश में निवास करता है. उत्तर प्रदेश न सिर्फ सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है, बल्कि सबसे बड़ा श्रम बाजार है. यहां वर्तमान में 13 एक्सप्रेस वे निर्माण हो रहे हैं या निर्माण प्रक्रिया में है. कोरना महामारी के बावजूद हमने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाकर दिखाया है.

CM Yogi
इंडियन स्टील एसोसिएशन के कार्यक्रम में मंचासीन सीएम योगी और अन्य.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे ने दिल्ली की दूरी घटाईः बुंदेलखंड के लिए सभी मानते थे कि वहां कैसे जाएं. आज दिल्ली को बुंदेलखंड के चित्रकूट को जोड़ने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे चल रहा है. बुंदेलखंड की दिल्ली से दूरी मात्र पांच घंटे की रह गई है. इन सभी चीजों के लिए हमने बेहतर कानून व्यवस्था बनाई. अब पर्व त्योहारों पर कोई दंगा नहीं होता. वीआईपी मूवमेंट सुचारू रूप से होता है.

भारत की विकास यात्रा में यूपी ग्रोथ इंजनः आज उत्तर प्रदेश भारत के विकास यात्रा में ग्रोथ इंजन के रूप में सहगामी है. उत्तर प्रदेश में 25 सेक्टोरियल पॉलिसी हैं. निवेश मित्र के माध्यम से इस दिशा में एमओयू होते हैं. सीएम ने कहा कि यूपी में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछ रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण के समय कोरोना महामारी आई थी. लेकिन, हमने उसे समय से पूरा किया. आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माध्यम से पटना की दूरी कम हुई है.

एक्सप्रेस-वे के जाल ने दूरी कम कीः इस एक्सप्रेस-वे से देश की राजधानी दिल्ली, बिहार की राजधानी पटना और प्रदेश की राजधानी लखनऊ को जोड़ने का काम किया गया है. गंगा एक्सप्रेस-वे का काम भी तेजी से चल रहा है. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे भी बन रहा है. हम प्रदेश में इंटर स्टेट कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम हम कर रहे हैं. हम सभी राजमार्गों को फोरलेन कर रहे हैं. चार लाख सड़को के तंत्र को सुदृढ़ करने का काम सरकार ने किया है.

यूपी में 10 नए एयरपोर्ट बन रहेः उत्तर प्रदेश में सम्भावना बढ़ने के पीछे का सबसे बड़ा कारण विकास को रफ्तार देना है. यूपी में डेडिकेटेड फ्लाईओवर बनाने का काम दादरी में हो रहा है. ये सब काम पहले हो जाने चाहिए थे, लेकिन नहीं हुए. यूपी में हम दस नए एयरपोर्ट संचालित करेंगे. दो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे बना रहे हैं. हमने प्रदेश में सभी सेक्टर को आगे बढ़ाने का काम किया है. हाउसिंग के सेक्टर में हमने काम किया है.

यूपी में निवेश का बेहतर माहौलः सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में निवेश के लिए सुरक्षित बेहतर माहौल बनाया गया है. कोई दंगा नहीं हुआ और कोई अराजकता नहीं हुई है. प्रयागराज कुंभ का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से कराया गया है. देश का ग्रोथ इंजन यूपी बन रहा है. आज उद्यमियों को सहूलियत देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से राहत दी जा रही है.

निवेशकों को यूपी सरकार दे रही इंसेंटिवः उद्यमियों के एमओयू के लिए ऑनलाइन मनीटरिंग भी की जा रही है. इंसेंटिव भी निवेशकों को दिए जा रहे हैं. इंडियन स्टील एसोसिएशन आज यूपी में निवेश के लिए प्रयासरत है. हमारी सरकार सभी स्टील निवेशकों को हर सम्भव मदद देने को तैयार है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी बड़ा बाजार है. आप जो भी निवेश करेंगे सरकार का पूरा साथ निवेशकों को मिलेगा.

यूपी में निवेशकों को मिलेगी सुरक्षा की गारंटीः निवेश के लिए सरकार निवेशकों को पूरी सुरक्षा की गारंटी देती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टील एसोसिएशन की तरफ से नॉलेज रिपोर्ट अनलॉकिंग स्टील पोटेंशियल इन द इंडियन बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री का विमोचन भी किया. कार्यक्रम में इंडियन स्टील एसोसिएशन के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर एंड चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जयंत आचार्य सहाय सेक्रेटरी जनरल एंड एग्जीक्यूटिव हेड इंडियन स्टील एसोसिएशन आलोक सहाय ने भी विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में स्टील एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने भी विचार व्यक्त करते हुए निवेश के लिए यूपी सरकार की नीतियों की सराहना की. मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा, औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे. आयोजन में प्रमुख बिल्डर, आर्किटेक्ट्स, परियोजना प्रबंधन और संरचनात्मक कंसल्टेंट, निर्माण फर्म और शीर्ष इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों शामिल विशेषरूप से रेलवे, मेट्रो सिस्टम, पुलों और हवाई अड्डों के साथ भारतीय स्टील उद्योग से जुड़े प्रमुख लोगों ने भी भाग लिया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्टील उद्योग से जुड़े शीर्ष उद्यमी, प्रदेश के औद्योगिक विकास से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई प्रमुख लोग शामिल हुए.

ये भी पढ़ेंः विश्वकर्मा जयंती होगी यादगार, सीएम योगी के तोहफे से गदगद होंगे बेरोजगार

स्टील इंफ्रा बिल्ड समिट में सीएम योगी ने कही यह बात. देखें खबर

लखनऊ: इंडियन स्टील एसोसिएशन की तरफ से आयोजित स्टील इंफ्रा बिल्ड समिट का सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया. इस अवसर पर ट्रांसफार्मिंग कन्स्ट्रक्शन एंड इंफ्रा लैंडस्केप असीलरेटिंग ग्रोथ इन यूपी विषय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में हम सभी उद्यमियों का स्वागत करता हैं. स्टील एसोसिएशन ने सबसे अधिक निवेश वाले राज्य को चुना है. प्रदेश में अधिक निवेश की संभावनाएं हैं.

CM Yogi
इंडियन स्टील एसोसिएशन के कार्यक्रम मौजूद उद्यमी.

सीएम योगी ने कहा कि आप सब यूपी को आगे बढ़ाने का काम करें. उद्यमियों का क्या सहयोग चाहिए, वो हमें बताएं. देश के ग्रोथ इंजन को आगे बढ़ाने में सरकार आप सब निवेशकों को मदद के लिए तैयार है. यूपी स्टील के लिए बड़ा बाजार है और यहां पर अपार संभावनाएं हैं. हम सब निवेशकों को सुरक्षा और सुविधा देने का काम करेंगे.

स्टील इंफ्रा बिल्ड समिट.
स्टील इंफ्रा बिल्ड समिट.

यूपी बड़ा उपभोक्ता बाजार बनकर उभराः सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश का हर पांचवा व्यक्ति उत्तर प्रदेश में निवास करता है. उत्तर प्रदेश न सिर्फ सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है, बल्कि सबसे बड़ा श्रम बाजार है. यहां वर्तमान में 13 एक्सप्रेस वे निर्माण हो रहे हैं या निर्माण प्रक्रिया में है. कोरना महामारी के बावजूद हमने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाकर दिखाया है.

CM Yogi
इंडियन स्टील एसोसिएशन के कार्यक्रम में मंचासीन सीएम योगी और अन्य.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे ने दिल्ली की दूरी घटाईः बुंदेलखंड के लिए सभी मानते थे कि वहां कैसे जाएं. आज दिल्ली को बुंदेलखंड के चित्रकूट को जोड़ने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे चल रहा है. बुंदेलखंड की दिल्ली से दूरी मात्र पांच घंटे की रह गई है. इन सभी चीजों के लिए हमने बेहतर कानून व्यवस्था बनाई. अब पर्व त्योहारों पर कोई दंगा नहीं होता. वीआईपी मूवमेंट सुचारू रूप से होता है.

भारत की विकास यात्रा में यूपी ग्रोथ इंजनः आज उत्तर प्रदेश भारत के विकास यात्रा में ग्रोथ इंजन के रूप में सहगामी है. उत्तर प्रदेश में 25 सेक्टोरियल पॉलिसी हैं. निवेश मित्र के माध्यम से इस दिशा में एमओयू होते हैं. सीएम ने कहा कि यूपी में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछ रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण के समय कोरोना महामारी आई थी. लेकिन, हमने उसे समय से पूरा किया. आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माध्यम से पटना की दूरी कम हुई है.

एक्सप्रेस-वे के जाल ने दूरी कम कीः इस एक्सप्रेस-वे से देश की राजधानी दिल्ली, बिहार की राजधानी पटना और प्रदेश की राजधानी लखनऊ को जोड़ने का काम किया गया है. गंगा एक्सप्रेस-वे का काम भी तेजी से चल रहा है. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे भी बन रहा है. हम प्रदेश में इंटर स्टेट कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम हम कर रहे हैं. हम सभी राजमार्गों को फोरलेन कर रहे हैं. चार लाख सड़को के तंत्र को सुदृढ़ करने का काम सरकार ने किया है.

यूपी में 10 नए एयरपोर्ट बन रहेः उत्तर प्रदेश में सम्भावना बढ़ने के पीछे का सबसे बड़ा कारण विकास को रफ्तार देना है. यूपी में डेडिकेटेड फ्लाईओवर बनाने का काम दादरी में हो रहा है. ये सब काम पहले हो जाने चाहिए थे, लेकिन नहीं हुए. यूपी में हम दस नए एयरपोर्ट संचालित करेंगे. दो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे बना रहे हैं. हमने प्रदेश में सभी सेक्टर को आगे बढ़ाने का काम किया है. हाउसिंग के सेक्टर में हमने काम किया है.

यूपी में निवेश का बेहतर माहौलः सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में निवेश के लिए सुरक्षित बेहतर माहौल बनाया गया है. कोई दंगा नहीं हुआ और कोई अराजकता नहीं हुई है. प्रयागराज कुंभ का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से कराया गया है. देश का ग्रोथ इंजन यूपी बन रहा है. आज उद्यमियों को सहूलियत देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से राहत दी जा रही है.

निवेशकों को यूपी सरकार दे रही इंसेंटिवः उद्यमियों के एमओयू के लिए ऑनलाइन मनीटरिंग भी की जा रही है. इंसेंटिव भी निवेशकों को दिए जा रहे हैं. इंडियन स्टील एसोसिएशन आज यूपी में निवेश के लिए प्रयासरत है. हमारी सरकार सभी स्टील निवेशकों को हर सम्भव मदद देने को तैयार है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी बड़ा बाजार है. आप जो भी निवेश करेंगे सरकार का पूरा साथ निवेशकों को मिलेगा.

यूपी में निवेशकों को मिलेगी सुरक्षा की गारंटीः निवेश के लिए सरकार निवेशकों को पूरी सुरक्षा की गारंटी देती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टील एसोसिएशन की तरफ से नॉलेज रिपोर्ट अनलॉकिंग स्टील पोटेंशियल इन द इंडियन बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री का विमोचन भी किया. कार्यक्रम में इंडियन स्टील एसोसिएशन के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर एंड चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जयंत आचार्य सहाय सेक्रेटरी जनरल एंड एग्जीक्यूटिव हेड इंडियन स्टील एसोसिएशन आलोक सहाय ने भी विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में स्टील एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने भी विचार व्यक्त करते हुए निवेश के लिए यूपी सरकार की नीतियों की सराहना की. मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा, औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे. आयोजन में प्रमुख बिल्डर, आर्किटेक्ट्स, परियोजना प्रबंधन और संरचनात्मक कंसल्टेंट, निर्माण फर्म और शीर्ष इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों शामिल विशेषरूप से रेलवे, मेट्रो सिस्टम, पुलों और हवाई अड्डों के साथ भारतीय स्टील उद्योग से जुड़े प्रमुख लोगों ने भी भाग लिया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्टील उद्योग से जुड़े शीर्ष उद्यमी, प्रदेश के औद्योगिक विकास से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई प्रमुख लोग शामिल हुए.

ये भी पढ़ेंः विश्वकर्मा जयंती होगी यादगार, सीएम योगी के तोहफे से गदगद होंगे बेरोजगार

Last Updated : Sep 15, 2023, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.