ETV Bharat / state

कोरोना और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम से करें जागरूक: CM योगी - सीएम योगी के निर्देश

राजधानी लखनऊ में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे के आलाधिकारियों के साथ कोरोना समेत तमाम मुद्दों पर बैठक की. इस दौरान सीएम ने लोगों को कोरोना से बचाव और सड़क सुरक्षा के प्रति सार्वजनिक संबोधन प्रणाली के जरिए जागरूक करने के निर्देश दिए.

etv bharat
सीएम योगी की बैठक
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 6:27 PM IST

लखनऊः अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कोरोना पर नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काॅन्टैक्ट ट्रैसिंग और सर्विलांस सिस्टम को पूरी सक्रियता के साथ जारी रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि एकीकृत कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर को पूरी क्षमता के साथ संचालित करें. जिलाधिकारी और सीएमओ इनकी माॅनीटरिंग करें. उन्होंने कोविड-19 के सम्बन्ध में कहा कि 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' के संदेश को समझते हुए लगातार काम करना होगा.

कोविड-19 की रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर पर रणनीति बनाने के निर्देश

उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रतिदिन 100 से अधिक की संख्या में सक्रिय केस वाले जनपदों में स्थानीय स्तर पर रणनीति बनाकर नियंत्रण की कार्रवाई की जाए. पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड से बचाव और सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, धान क्रय केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकाॅल और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हर हाल में सुनिश्चित हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जो 16 अक्टूबर तक जारी रहेगा. इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन सम्बन्धी कार्य किए जाएं. यह सुनिश्चित किया जाए कि अभियान के दौरान साफ-सफाई, एन्टी लार्वा रसायनों और चूने आदि के छिड़काव का कार्य किया जाए.

'सब्जियों की बढ़ती कीमत को रोकने के लिए डीएम करें कार्रवाई'

इस अभियान के तहत होने वाले सभी कार्यों की माॅनीटरिंग किए जाने का निर्देश देते हुए सीएम योगी ने कहा कि, कहा कि 15 अक्टूबर को 'वर्ल्ड हैण्ड वाॅश डे' के अवसर पर विशेष अभियान चलाते हुए कार्यक्रम संचालित किए जाएं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामुदायिक शौचालय और ग्राम पंचायत भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही सीएम ने कहा कि सब्जियों के अधिक दामों पर नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी कार्रवाई करें.

बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई और सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ. रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक शिशिर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

लखनऊः अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कोरोना पर नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काॅन्टैक्ट ट्रैसिंग और सर्विलांस सिस्टम को पूरी सक्रियता के साथ जारी रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि एकीकृत कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर को पूरी क्षमता के साथ संचालित करें. जिलाधिकारी और सीएमओ इनकी माॅनीटरिंग करें. उन्होंने कोविड-19 के सम्बन्ध में कहा कि 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' के संदेश को समझते हुए लगातार काम करना होगा.

कोविड-19 की रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर पर रणनीति बनाने के निर्देश

उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रतिदिन 100 से अधिक की संख्या में सक्रिय केस वाले जनपदों में स्थानीय स्तर पर रणनीति बनाकर नियंत्रण की कार्रवाई की जाए. पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड से बचाव और सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, धान क्रय केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकाॅल और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हर हाल में सुनिश्चित हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जो 16 अक्टूबर तक जारी रहेगा. इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन सम्बन्धी कार्य किए जाएं. यह सुनिश्चित किया जाए कि अभियान के दौरान साफ-सफाई, एन्टी लार्वा रसायनों और चूने आदि के छिड़काव का कार्य किया जाए.

'सब्जियों की बढ़ती कीमत को रोकने के लिए डीएम करें कार्रवाई'

इस अभियान के तहत होने वाले सभी कार्यों की माॅनीटरिंग किए जाने का निर्देश देते हुए सीएम योगी ने कहा कि, कहा कि 15 अक्टूबर को 'वर्ल्ड हैण्ड वाॅश डे' के अवसर पर विशेष अभियान चलाते हुए कार्यक्रम संचालित किए जाएं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामुदायिक शौचालय और ग्राम पंचायत भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही सीएम ने कहा कि सब्जियों के अधिक दामों पर नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी कार्रवाई करें.

बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई और सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ. रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक शिशिर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.