लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को देखते हुए कोविड-19 के प्रति विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बाजारों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए. कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरा पालन कराया जाए.
कोरोना से बचाव के निर्देश
मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कोरोना से बचाव के संबंध में लोगों को निरंतर जागरूक किए जाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यम के साथ-साथ पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाए. पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को बाजारों सहित विभिन्न प्रमुख स्थानों पर स्थापित किया जाए. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराया जाए.
दूसरे राज्यों से आने वालों की हो कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पूरी सक्रियता से संचालित किए जाएं. प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों से आने वाले लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ज्यादा से ज्यादा की जाए. उन्होंने ई-संजीवनी पोर्टल का व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को ऑनलाइन ओपीडी सेवा का लाभ दिलाया जाए. प्रदेश में दो लाख लोगों ने अब तक ई-संजीवनी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया है. इस ऐप का उपयोग करने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश का दूसरा स्थान है.
एमएसपी पर हो धान की खरीद
मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली के बाद मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन करने के संबंध में सभी तैयारियां कर ली जाएं. मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में कोरोना के संबंध में रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा भी दी जाए. मुख्यमंत्री ने धान खरीद में किसानों को एमएसपी का पूरा लाभ देने के निर्देश दिए हैं. केंद्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों से धान की खरीद की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि गो आश्रय स्थल के संरक्षित गोवंश के लिए चारे की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि गो आश्रय स्थल पर रात में केयरटेकर अवश्य रहे. उन्होंने गो आश्रय स्थलों में गोवंश को ठंड से बचाने के लिए सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए.
सीएम की बैठक में ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.