लखनऊः सीएम ने कोविड की स्थिति को देखते हुये ज्यादा प्रभावित शहरों में बेड की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन, रेमडेसिविर सहित सभी जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति के प्रयास प्रभावी ढ़ंग जारी रखे जायें. इसके साथ ही कोविड प्रबंधन की कार्रवाई को हर स्तर पर बेहतर किये जाने पर बल दिया.
हर अस्पताल में नोडल अधिकारी
सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. जिसमें जिलों के प्रभावी मंत्रियों के साथ-साथ मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों के प्रमुख एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने कहा कि संबंधित जिलों के अधिकारी अपने प्रभारी मंत्री से मार्गदर्शन लेकर कोरोना नियंत्रण के लिए हर स्तर पर किये जा रहे प्रयासों को और बेहतर करें. उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक कोविड अस्पताल (सरकारी और निजी) में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए.
दवाओं की कालाबाजारी रोकी जाए
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ऑक्सीजन, रेमडेसिविर या अन्य जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वाले तत्वों के खिलाफ व्यापक छापेमारी की जाए. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि प्रभावित जिलों में मेडिकल काॅलेज और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लाण्ट की स्थापना की समीक्षा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री खुद करें. इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेंटर को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए. यहां कोविड अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की अद्यतन जानकारी के साथ-साथ बेड आवंटन की कार्रवाई पारदर्शी प्रक्रिया से की जाए.
प्रोटोकॉल का हो पालन
यहां कोविड अस्पतालों में बेड की उलब्धता की अद्यतन जानकारी के साथ-साथ बेड आवंटन की कार्रवाई भी पारदर्शी प्रक्रिया से की जाए. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन के प्रावधानों को प्रभावित जिलों में प्रभावी तरीके से लागू किया जाए. इस काम में सिविल डिफेंस, एनसीसी और एनएसएफ का सहयोग भी लिया जाए. लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरुक किया जाए.
कोविड की जांच बढ़ाई जाए
इसके टेस्टिंग का काम पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाए. सभी सरकारी एवं अधिकृत निजी प्रयोगशालाओं में अधिक से अधिक संख्या में आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाएं. उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेंटर को प्रभावी तरीके से क्रियाशील रखें. प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को क्वारंटीन सेंटर से स्क्रीनिंग और आवश्यकतानुसार टेस्टिंग की व्यवस्था की जाए.
प्रभावी ढंग से कोरोना कर्फ्यू लागू हो
कोरोना को लेकर लगाए गए नाइट कर्फ्यू को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए भी सीएम योगी ने निर्देश दिए. उन्होंने पीजीआई, केजीएमयू और आरएमएलआईएस से प्रदेश में वर्चुअल आईसीयू के प्रशिक्षण संचालन के काम को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- विभिन्न प्रदेशों से यूपी आए 22 हजार प्रवासी मजदूर, 450 बसों से रवाना
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेन्द्र सिह वर्चुएल माध्यम से शामिल हुए.