ETV Bharat / state

7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षा

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2021 (International Yoga Day-2021) को लेकर हो रही तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षा
सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षा
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 6:57 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( 7th International Yoga Day) के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के दौरान कोविड प्रोटोकाॅल व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया जाए. इसके साथ सीएम योगी ने लोगों से घर पर रहकर ही, परिवार के साथ योग की संकल्पना के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की अपील की है.

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को यहां अपने सरकारी आवास पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2021 ((International Yoga Day-2021) की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने योग के प्रति प्रदेशवासियों में जागरूकता एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से होने वाले लाभों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रस्तावित प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा विजेताओं का चयन पूरी तरह मानकों के अनुसार किया जाए.

योगी दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते सीएम योगी
योगी दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते सीएम योगी
दूरदर्शन पर होगा प्रसारण
समीक्षा बैठक के दौरान आयुष विभाग की तरफ से एक प्रस्तुतीकरण दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा सुबह 6ः30 बजे से दूरदर्शन पर योग दिवस के कार्यक्रम का प्रसारण होगा. इस दौरान सुबह 6ः40 बजे से सात बजे तक प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन होगा. सुबह सात बजे से 7ः45 बजे तक सामान्य योग प्रोटोकाॅल का प्रसारण होगा. 7ः45 बजे से राज्य स्तरीय कार्यक्रमों तथा सायं 6:30 बजे से 7ः30 बजे तक योग विशेषज्ञों के सम्मेलन का प्रसारण किया जाएगा. काॅमन योग प्रोटोकाॅल के अनुसार मुख्यमंत्री का एक वीडियो सूचना विभाग द्वारा तैयार कराकर, उसका सजीव प्रसारण राज्य के आधिकारिक फेसबुक, ट्विटर एवं उप्र आयुष विभाग के आधिकारिक फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा. इसका प्रसारण आयुष कवच एप पर भी कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : राहुल के ट्वीट पर भड़के योगी, पूछा- जीवन में कभी 'सच' बोला है आपने ?



विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग दिवस चैलेंज के तहत 'योग वीडियो प्रतियोगिता', 'योग कला प्रतियोगिता' तथा 'योग क्विज प्रतियोगिता' का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिताओं के सम्बन्ध में प्रिंट, इलेक्ट्राॅनिक तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा. 'योग वीडियो प्रतियोगिता' के अन्तर्गत राज्य व जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. प्रतियोगिता के तहत महिला, पुरुष और योग पेशेवर की तीन पुरस्कार श्रेणियां होंगी. प्रत्येक श्रेणी में पांच वर्ष से 18 वर्ष के बच्चे, 18 वर्ष से 40 वर्ष के युवा, 40 वर्ष से 60 वर्ष के वयस्क और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित हो सकेंगे. प्रतियोगिता के तहत राज्य स्तर पर हर श्रेणी के प्रत्येक वर्ग में कम से कम 500 तथा जिला स्तर पर 50 प्रतिभागियों का पंजीकरण कराया जाना आवश्यक है.

योग कला और क्विज प्रतियोगिता
'योग कला प्रतियोगिता' के तहत योग तथा भारतीय सांस्कृतिक विरासत पर एक पेंटिंग, पोस्टर या स्केच बनाकर ऑनलाइन जमा करना होगा. सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक कला को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. चयनित कला कृति को सार्वजनिक पोर्टल पर प्रकाशित किया जाएगा. 'योग क्विज प्रतियोगिता' 21 जून को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. प्रतिभागियों को 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा. सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. प्रतियोगिता योग, पर्यावरण एवं वर्तमान परिवेश में रोगों के उपचार में घरेलू औषधियों के उपयोग पर आधारित होगी.

इसे भी पढ़ें : नगर निगम की लापरवाही: खुले नाले में गिरे तीन युवक, दो बहे, एक को बचाया गया



इस अवसर पर आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्म सिंह सैनी, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव आयुष प्रशांत त्रिवेदी, प्रमुख सचिव लोक निर्माण नितिन रमेश गोकर्ण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( 7th International Yoga Day) के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के दौरान कोविड प्रोटोकाॅल व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया जाए. इसके साथ सीएम योगी ने लोगों से घर पर रहकर ही, परिवार के साथ योग की संकल्पना के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की अपील की है.

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को यहां अपने सरकारी आवास पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2021 ((International Yoga Day-2021) की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने योग के प्रति प्रदेशवासियों में जागरूकता एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से होने वाले लाभों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रस्तावित प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा विजेताओं का चयन पूरी तरह मानकों के अनुसार किया जाए.

योगी दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते सीएम योगी
योगी दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते सीएम योगी
दूरदर्शन पर होगा प्रसारण समीक्षा बैठक के दौरान आयुष विभाग की तरफ से एक प्रस्तुतीकरण दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा सुबह 6ः30 बजे से दूरदर्शन पर योग दिवस के कार्यक्रम का प्रसारण होगा. इस दौरान सुबह 6ः40 बजे से सात बजे तक प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन होगा. सुबह सात बजे से 7ः45 बजे तक सामान्य योग प्रोटोकाॅल का प्रसारण होगा. 7ः45 बजे से राज्य स्तरीय कार्यक्रमों तथा सायं 6:30 बजे से 7ः30 बजे तक योग विशेषज्ञों के सम्मेलन का प्रसारण किया जाएगा. काॅमन योग प्रोटोकाॅल के अनुसार मुख्यमंत्री का एक वीडियो सूचना विभाग द्वारा तैयार कराकर, उसका सजीव प्रसारण राज्य के आधिकारिक फेसबुक, ट्विटर एवं उप्र आयुष विभाग के आधिकारिक फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा. इसका प्रसारण आयुष कवच एप पर भी कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : राहुल के ट्वीट पर भड़के योगी, पूछा- जीवन में कभी 'सच' बोला है आपने ?



विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग दिवस चैलेंज के तहत 'योग वीडियो प्रतियोगिता', 'योग कला प्रतियोगिता' तथा 'योग क्विज प्रतियोगिता' का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिताओं के सम्बन्ध में प्रिंट, इलेक्ट्राॅनिक तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा. 'योग वीडियो प्रतियोगिता' के अन्तर्गत राज्य व जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. प्रतियोगिता के तहत महिला, पुरुष और योग पेशेवर की तीन पुरस्कार श्रेणियां होंगी. प्रत्येक श्रेणी में पांच वर्ष से 18 वर्ष के बच्चे, 18 वर्ष से 40 वर्ष के युवा, 40 वर्ष से 60 वर्ष के वयस्क और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित हो सकेंगे. प्रतियोगिता के तहत राज्य स्तर पर हर श्रेणी के प्रत्येक वर्ग में कम से कम 500 तथा जिला स्तर पर 50 प्रतिभागियों का पंजीकरण कराया जाना आवश्यक है.

योग कला और क्विज प्रतियोगिता
'योग कला प्रतियोगिता' के तहत योग तथा भारतीय सांस्कृतिक विरासत पर एक पेंटिंग, पोस्टर या स्केच बनाकर ऑनलाइन जमा करना होगा. सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक कला को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. चयनित कला कृति को सार्वजनिक पोर्टल पर प्रकाशित किया जाएगा. 'योग क्विज प्रतियोगिता' 21 जून को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. प्रतिभागियों को 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा. सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. प्रतियोगिता योग, पर्यावरण एवं वर्तमान परिवेश में रोगों के उपचार में घरेलू औषधियों के उपयोग पर आधारित होगी.

इसे भी पढ़ें : नगर निगम की लापरवाही: खुले नाले में गिरे तीन युवक, दो बहे, एक को बचाया गया



इस अवसर पर आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्म सिंह सैनी, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव आयुष प्रशांत त्रिवेदी, प्रमुख सचिव लोक निर्माण नितिन रमेश गोकर्ण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.