लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख मोहन भागवत अपने दो दिवसीय लखनऊ प्रवास के दौरान सरोजनी नगर स्थित आर्यकुल कॉलेज में रुके हुए हैं. यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आत्म चिंतन मीटिंग चल रही है. इस मीटिंग में आरएसएस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद हैं. इसके साथ ही बीजेपी के कई वरिष्ठ नेतागण भी मोहन भागवत से मिलने पहुंचे हुए हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी शाम 6 बजे मोहन भागवत से मिलने भी आर्यकुल कॉलेज पहुंचे हैं.
बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय प्रवास के दौरान सरोजनी नगर के बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज में आत्म चिंतन शिविर में भाग ले रहे हैं. इस दौरान संघ के प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी आर्य कुल कॉलेज में मौजूद हैं. सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में संघ कार्यकर्ताओं की सरकार के प्रति नाराजगी को देखते हुए यह मीटिंग आयोजित की गई है. इस बैठक में आरएसएस पदाधिकारी संघ प्रमुख से मिलकर अपनी पीड़ा व्यक्त करेंगे.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की आत्म चिंतन शिविर को देखते हुए सरोजनी नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रविवार शाम 6 बजे सीएम योगी भी मोहन भागवत से मिलने आर्यकुल कॉलेज पहुंचे हैं.