ETV Bharat / state

World Yoga Day: आत्मा का परमात्मा से मिलन कराता है योग

पूरे विश्व में 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है. वहीं लखनऊ राजधानी के राजभवन में पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे.

योग करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 1:33 PM IST

लखनऊ: राजभवन लखनऊ में योग समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा सहित तमाम गणमान्य लोगों ने योगासन किया. कई लोगों ने कहा कि योग निरोग रहने की एक बड़ी साधना है. योग से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं. आत्मा से परमात्मा का मिलन होता है.

सीएम बोले जीवन भोग नहीं, योग के लिए
शुक्रवार लखनऊ राजभवन में आयोजित योग समारोह में हर आयु वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया और योग किया. सुबह से ही काफी संख्या में लोग योग करने के लिए राजभवन पहुंचे. इनमें बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल रहे.


योग दिवस पर जानिए क्या कहा सीएम योगी ने

  • मनुष्य का जीवन योग के लिए है क्योंकि मनुष्य इस जगत का सबसे श्रेष्ठ प्राणी है.
  • इस जगत का और सबसे श्रेष्ठ प्राणी होने के कारण हम योग के आध्यात्मिक उन्नयन के माध्यम से चराचर जगत के रहस्यों का उद्घाटन कर सकते हैं. जो हमारे इस जीवन के लिए अदृश्य बने हुए हैं.
  • मैं आज केवल इतना कह सकता हूं कि भले ही आध्यात्मिक जीवन व्यक्ति के व्यक्तिगत साधना और प्रकृति पर निर्भर करता है.
  • योग का मार्ग अनुसरण करके हम निरोग तो रह ही सकते हैं और कौन ऐसा व्यक्ति होगा जिसे निरोग रहना अच्छा नहीं लगता है.

योग स्वास्थ्य क्षेत्र में सबसे पुराना विज्ञान है और यह विज्ञान शरीर को तो स्वस्थ करता ही है, लेकिन मन को फिर स्वस्थ करता है. बाकी मेडिकल साइंस में कितने भी आगे गए होंगे लेकिन योग ने मन को स्वस्थ करने के लिए जो काम किया है वह एक अद्भुत काम है.

राम नाईक, राज्यपाल, यूपी

योग अभी हमने शुरू किए हुए 1 साल हुआ होगा. अभी योग करने से मुझे मेरे बॉडी में काफी परिवर्तन देखने को मिले हैं .बॉडी बहुत फ्लेक्सीबल हुई है, जो समस्याएं रहती थी उनमें भी काफी रिलीफ हुआ है सबको योगा करना चाहिए.

हर्षिता, स्टूडेंट

लखनऊ: राजभवन लखनऊ में योग समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा सहित तमाम गणमान्य लोगों ने योगासन किया. कई लोगों ने कहा कि योग निरोग रहने की एक बड़ी साधना है. योग से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं. आत्मा से परमात्मा का मिलन होता है.

सीएम बोले जीवन भोग नहीं, योग के लिए
शुक्रवार लखनऊ राजभवन में आयोजित योग समारोह में हर आयु वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया और योग किया. सुबह से ही काफी संख्या में लोग योग करने के लिए राजभवन पहुंचे. इनमें बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल रहे.


योग दिवस पर जानिए क्या कहा सीएम योगी ने

  • मनुष्य का जीवन योग के लिए है क्योंकि मनुष्य इस जगत का सबसे श्रेष्ठ प्राणी है.
  • इस जगत का और सबसे श्रेष्ठ प्राणी होने के कारण हम योग के आध्यात्मिक उन्नयन के माध्यम से चराचर जगत के रहस्यों का उद्घाटन कर सकते हैं. जो हमारे इस जीवन के लिए अदृश्य बने हुए हैं.
  • मैं आज केवल इतना कह सकता हूं कि भले ही आध्यात्मिक जीवन व्यक्ति के व्यक्तिगत साधना और प्रकृति पर निर्भर करता है.
  • योग का मार्ग अनुसरण करके हम निरोग तो रह ही सकते हैं और कौन ऐसा व्यक्ति होगा जिसे निरोग रहना अच्छा नहीं लगता है.

योग स्वास्थ्य क्षेत्र में सबसे पुराना विज्ञान है और यह विज्ञान शरीर को तो स्वस्थ करता ही है, लेकिन मन को फिर स्वस्थ करता है. बाकी मेडिकल साइंस में कितने भी आगे गए होंगे लेकिन योग ने मन को स्वस्थ करने के लिए जो काम किया है वह एक अद्भुत काम है.

राम नाईक, राज्यपाल, यूपी

योग अभी हमने शुरू किए हुए 1 साल हुआ होगा. अभी योग करने से मुझे मेरे बॉडी में काफी परिवर्तन देखने को मिले हैं .बॉडी बहुत फ्लेक्सीबल हुई है, जो समस्याएं रहती थी उनमें भी काफी रिलीफ हुआ है सबको योगा करना चाहिए.

हर्षिता, स्टूडेंट

Intro:एंकर
लखनऊ। राजभवन लखनऊ में योग समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राज्यपाल राम नाईक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा सहित तमाम गणमान्य लोगों ने योगासन किया। इस अवसर पर ईटीवी ने कई लोगों से बात की, लोगो ने कहा कि योग निरोग रहने की एक बड़ी साधना है। योग से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं आत्मा से परमात्मा का मिलन होता है।



Body:वीओ
आज लखनऊ राज भवन में आयोजित योग समारोह में हर आयु वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया और योग किया। सुबह से ही काफी संख्या में लोग योग करने के लिए राजभवन पहुंचते रहे। इनमें बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल रहे।
बाईट
योगी आदित्यनाथ, सीएम यूपी
यह जीवन योग में बने वो के लिए यह जीवन नहीं बना है मनुष्य जीवन योग के लिए है क्योंकि मनुष्य सबसे श्रेष्ठ प्राणी है इस जगत का और सबसे श्रेष्ठ प्राणी होने के कारण हम योग के आध्यात्मिक उन्नयन के माध्यम से चराचर जगत के रहस्यों का उद्घाटन कर सकते हैं जो हमारे इस जीवन के लिए अदृश्य बने हुए हैं मैं आज केवल इतना कह सकता हूं कि भले ही आध्यात्मिक जीवन व्यक्ति के व्यक्तिगत साधना और प्रकृति पर निर्भर करता हो लेकिन यह तय है कि योग का मार्ग अनुसरण करके हम निरोग तो रहे ही सकता है और कौन ऐसा व्यक्ति होगा जिसे निरोग रहना अच्छा लगता है और योग के बारे में वैसे भी कहते हैं कि योग योगाअग्नि में शरीर जो होता है वह व्यक्ति को बीमारी से बुढ़ापे और मृत्यु से बचाने सहायक होता है पंचम योग दिवस के अवसर पर आप सबको बधाई देता हूं।

बाईट
राम नाईक, राज्यपाल यूपी
योग स्वास्थ्य क्षेत्र में सबसे पुराना विज्ञान है और और यह विज्ञान शरीर को तो स्वस्थ करता ही है लेकिन मन को फिर स्वस्थ करता है बाकी के मेडिकल साइंस में कितने आगे गए होंगे लेकिन योग ने मन को स्वस्थ करने के लिए जो काम किया है वह एक अद्भुत काम है।

बाईट,
स्वर्णाली भट्टाचार्य, समाजिक कार्यकर्ता
समाज के हर किसी व्यक्ति को यह संदेश देना चाहूंगी कि योग सबको करना चाहिए योग का मतलब होता है भगवान से हमारा जुड़ना।

बाईट
हर्षिता स्टूडेंट
योग अभी हमने शुरू किया है 1 साल हुआ होगा अभी योग करने से मुझे मेरे बॉडी में काफी परिवर्तन देखने को मिले हैं बॉडी बहुत फेक्सीबल हुई है जो समस्याएं रहती थी वह भी काफी रिलीफ हुआ है सबको योगा करना चाहिए।

बाईट,
रजनी शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता
आत्मा को परमात्मा से मिलाने का एक बहुत योग बड़ा माध्यम है जो हमें गुरु से मिला हुआ है जो गुरु शिष्य परंपरा अंतर्गत आता है सिर्फ सारिका आधार पर ही ने मानसिक और आत्मिक आत्मा का मिलन होता है इसमें हम कहना चाहेंगे हमारे जो गुरु हैं शिवानंद जी महाराज ने सिखाया है इसे करने से डीएनए भी आपका एक्टिवेट होता है।

पीटूसी



Conclusion:राजभवन लखनऊ में आयोजित इस योगाभ्यास समारोह में सबने तमाम आसनों पर करीब 45 मिनट तक योग किया और योग का लाभ उठाया करीब 25 लोगों ने इस समारोह में हिस्सा लिया।


ध्यानार्थ, डेस्क सहयोगी,

फीड, एफ़टीपी से भेजी गई है, वाईस ओवर स्क्रिप्ट के साथ अटैच है,, धन्यवाद

up_lkn_yog rajbhavan_2019_7200991

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.