ETV Bharat / state

सीएम योगी ने LAC पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि - kunda mla

लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए सैनिकों को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. साथ ही उन्होंने शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं. वहीं जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुण्डा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भईया' ने भी शहीदों को नमन किया है.

योगी आदित्यनाथ,मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ,मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 10:03 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने LAC पर शहीद हुए सैनिकों को नमन किया है. उन्होंने पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देकर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मेरठ निवासी सेना के हवलदार बिपुल रॉय की शहादत को शत-शत नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ है. उन्होंने शहीद के परिवार को हर संभव मदद करने की बात भी कही. वहीं जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुण्डा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों की चीन के द्वारा निर्मम हत्या पर देश स्तब्ध है.

लद्दाख की गलवान घाटी में LAC पर चीन सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय जवानों की शहादत को लेकर पूरा देश गुस्से में है. LAC पर चीनी सेना की इस हरकत के खिलाफ जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुण्डा के विधायक राघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया ने ट्वीट करते हुए शहीद वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उन्होंने LAC पर हुई हिंसक झड़प की निंदा करते हुए चीनी सेना को भारतीय सैनिकों का हत्यारा बताया है.

वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सेना के अकारण हमले में भारतीय सैनिकों की शहादत पर गहरा दुख जताया है. प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि हम अपने सैनिकों को सलाम करते हैं और भारतीय सेना के अफसरों और जांबाज जवानों के शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने LAC पर शहीद हुए सैनिकों को नमन किया है. उन्होंने पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देकर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मेरठ निवासी सेना के हवलदार बिपुल रॉय की शहादत को शत-शत नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ है. उन्होंने शहीद के परिवार को हर संभव मदद करने की बात भी कही. वहीं जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुण्डा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों की चीन के द्वारा निर्मम हत्या पर देश स्तब्ध है.

लद्दाख की गलवान घाटी में LAC पर चीन सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय जवानों की शहादत को लेकर पूरा देश गुस्से में है. LAC पर चीनी सेना की इस हरकत के खिलाफ जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुण्डा के विधायक राघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया ने ट्वीट करते हुए शहीद वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उन्होंने LAC पर हुई हिंसक झड़प की निंदा करते हुए चीनी सेना को भारतीय सैनिकों का हत्यारा बताया है.

वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सेना के अकारण हमले में भारतीय सैनिकों की शहादत पर गहरा दुख जताया है. प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि हम अपने सैनिकों को सलाम करते हैं और भारतीय सेना के अफसरों और जांबाज जवानों के शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

Last Updated : Jun 17, 2020, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.