ETV Bharat / state

कोरोना के 500 से अधिक एक्टिव केस होते ही जिलों में लगेगा कर्फ्यू

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 4:53 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi) ने शनिवार को टीम-9 के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि जिन जिलों में 500 से अधिक कोरोना (Corona) एक्टिव केस मिले, उन जिलों में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगाया जाए.

cm yogi ordered  corona curfew  corona active cases in up  up corona update  cm yogi  up corona curfew  lucknow news  लखनऊ न्यूज  लखनऊ खबर  कोरोना कर्फ्यू  यूपी कोरोना कर्फ्यू  सीएम योगी  टीम-9  यूपी कोरोना अपडेट
सीएम योगी.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-9 की बैठक के दौरान कहा कि इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) कमजोर है. संक्रमण दर न्यूनतम रह गई है. वैक्सीनेशन के अभियान को तेज करने के लिए यह अनुकूल समय है. केंद्र सरकार 18 वर्ष की आयु से अधिक के सभी नागरिकों के लिए 21 जून से राज्य सरकारों को निःशुल्क टीका उपलब्ध कराने जा रही है.

500 केस होते ही लगेगा कर्फ्यू

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में संक्रमण की दैनिक स्थिति पर नजर रखी जाए. यदि किसी जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 500 से अधिक होती है तो कोरोना कर्फ्यू में दी जा रही छूट तत्काल समाप्त कर दी जाए. रात्रिकालीन कर्फ्यू रात नौ बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक प्रभावी रखा जाए. शुक्रवार रात से सोमवार की सुबह तक साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू भी लागू रखा जाए.

21 जून से कोरोना कर्फ्यू में मिलेगी छूट

सीएम योगी ने कहा कि कोविड संक्रमण के दृष्टिगत बेहतर होती स्थिति के बीच 21 जून से सोमवार से सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक कोरोना कर्फ्यू में छूट दी जाएगी. इस अवधि में कोविड प्रोटोकॉल के साथ बाजार, मॉल, रेस्टोरेंट पार्क खुल सकेंगे. धर्मस्थलों पर एक समय मे अधिकतम पांच लोगों की उपस्थिति हो सकती है. शादी समारोहों में अधिकतम 50 लोगों की सहभागिता की अनुमति दी जाए. सब्जी मंडियां खुले स्थानों पर संचालित की जाएंगी. स्टेडियम, जिम, क्लब, शिक्षण कार्य अभी बंद रखे जाएं. नई गाइडलाइंस के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएं.

इसे भी पढ़ें- योगी के चेहरे पर यूपी बीजेपी में पक रही सियासी खिचड़ी, नेताओं के बयान ने बढ़ाया कन्फ्यूजन

26 जून से घर-घर बटेगी दवा किट

सीएम ने कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से घर-घर मेडिकल किट वितरण का विशेष अभियान शुरू हो गया है. 26 जून से दवाएं घर-घर वितरित की जाएंगी. जिलों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निगरानी समितियों को दवाइयों का पैकेट दिलाया जाए. अभियान के सुचारू क्रियान्वयन के लिए सतत मॉनीटरिंग की जाए.

गांव में वैक्सीनेशन केंद्र बनाया जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास खंडों के तहत राजस्व गांवों का क्लस्टर बनाकर टीकाकरण अभियान चलाया जाए. एक क्लस्टर को एक सप्ताह के भीतर वैक्सीनेट करने का लक्ष्य हो. ग्राम पंचायतों को केंद्र बनाया जाए. ग्रामीणों को टीका लगने की तारीख पहले से ही बताई जाए. वैक्सीनेशन की तिथि के तीन दिन पूर्व ग्राम प्रधान, शिक्षक, आशा बहनों सहित क्षेत्रीय प्रबुद्ध जनों के सहयोग से लोगों को जागरूक किया जाए. टीकाकरण के बाद किसी प्रकार की चिकित्सकीय सहायता के लिए एम्बुलेंस के साथ क्विक रिस्पॉन्स टीम भी सक्रिय रहे. ग्राम पंचायतों की तरह, शहरों में वार्डों को केंद्र बनाकर टीकाकरण कराया जाए.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे जितिन प्रसाद, एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

कोविड की सुधर रही स्थिति

सीएम ने जानकारी दी कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन ढाई करोड़ के पार हो गया है. विगत 24 घंटों में 4 लाख 60 हजार 358 लोगों को टीका-कवर मिला. इसमें 2 लाख 46 हजार 898 लोग 18 से 44 आयु वर्ग के हैं. अब तक 2 करोड़ 51 लाख 54 हजार से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किए जा चुके हैं. टीकाकरण की पहली डोज प्राप्त कर चुके लोगों की संख्या 2 करोड़ से अधिक हो चुकी है, जबकि 39 लाख 87 हजार से अधिक लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है.

फ्रंटलाइन वर्कर को मिल रहा प्रशिक्षण

प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 73 हजार 426 सैम्पल टेस्ट हुए, जबकि 294 नए पॉजिटिव केस आए. 592 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 0.1 फीसदी रही, जबकि रिकवरी दर 98.4 प्रतिशत हो चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 'कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स प्रोग्राम' का शुभारंभ किया है. पहले चरण में लगभग 10 हजार फ्रंटलाइन वर्कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. इनका प्रशिक्षण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-9 की बैठक के दौरान कहा कि इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) कमजोर है. संक्रमण दर न्यूनतम रह गई है. वैक्सीनेशन के अभियान को तेज करने के लिए यह अनुकूल समय है. केंद्र सरकार 18 वर्ष की आयु से अधिक के सभी नागरिकों के लिए 21 जून से राज्य सरकारों को निःशुल्क टीका उपलब्ध कराने जा रही है.

500 केस होते ही लगेगा कर्फ्यू

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में संक्रमण की दैनिक स्थिति पर नजर रखी जाए. यदि किसी जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 500 से अधिक होती है तो कोरोना कर्फ्यू में दी जा रही छूट तत्काल समाप्त कर दी जाए. रात्रिकालीन कर्फ्यू रात नौ बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक प्रभावी रखा जाए. शुक्रवार रात से सोमवार की सुबह तक साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू भी लागू रखा जाए.

21 जून से कोरोना कर्फ्यू में मिलेगी छूट

सीएम योगी ने कहा कि कोविड संक्रमण के दृष्टिगत बेहतर होती स्थिति के बीच 21 जून से सोमवार से सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक कोरोना कर्फ्यू में छूट दी जाएगी. इस अवधि में कोविड प्रोटोकॉल के साथ बाजार, मॉल, रेस्टोरेंट पार्क खुल सकेंगे. धर्मस्थलों पर एक समय मे अधिकतम पांच लोगों की उपस्थिति हो सकती है. शादी समारोहों में अधिकतम 50 लोगों की सहभागिता की अनुमति दी जाए. सब्जी मंडियां खुले स्थानों पर संचालित की जाएंगी. स्टेडियम, जिम, क्लब, शिक्षण कार्य अभी बंद रखे जाएं. नई गाइडलाइंस के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएं.

इसे भी पढ़ें- योगी के चेहरे पर यूपी बीजेपी में पक रही सियासी खिचड़ी, नेताओं के बयान ने बढ़ाया कन्फ्यूजन

26 जून से घर-घर बटेगी दवा किट

सीएम ने कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से घर-घर मेडिकल किट वितरण का विशेष अभियान शुरू हो गया है. 26 जून से दवाएं घर-घर वितरित की जाएंगी. जिलों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निगरानी समितियों को दवाइयों का पैकेट दिलाया जाए. अभियान के सुचारू क्रियान्वयन के लिए सतत मॉनीटरिंग की जाए.

गांव में वैक्सीनेशन केंद्र बनाया जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास खंडों के तहत राजस्व गांवों का क्लस्टर बनाकर टीकाकरण अभियान चलाया जाए. एक क्लस्टर को एक सप्ताह के भीतर वैक्सीनेट करने का लक्ष्य हो. ग्राम पंचायतों को केंद्र बनाया जाए. ग्रामीणों को टीका लगने की तारीख पहले से ही बताई जाए. वैक्सीनेशन की तिथि के तीन दिन पूर्व ग्राम प्रधान, शिक्षक, आशा बहनों सहित क्षेत्रीय प्रबुद्ध जनों के सहयोग से लोगों को जागरूक किया जाए. टीकाकरण के बाद किसी प्रकार की चिकित्सकीय सहायता के लिए एम्बुलेंस के साथ क्विक रिस्पॉन्स टीम भी सक्रिय रहे. ग्राम पंचायतों की तरह, शहरों में वार्डों को केंद्र बनाकर टीकाकरण कराया जाए.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे जितिन प्रसाद, एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

कोविड की सुधर रही स्थिति

सीएम ने जानकारी दी कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन ढाई करोड़ के पार हो गया है. विगत 24 घंटों में 4 लाख 60 हजार 358 लोगों को टीका-कवर मिला. इसमें 2 लाख 46 हजार 898 लोग 18 से 44 आयु वर्ग के हैं. अब तक 2 करोड़ 51 लाख 54 हजार से अधिक वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर किए जा चुके हैं. टीकाकरण की पहली डोज प्राप्त कर चुके लोगों की संख्या 2 करोड़ से अधिक हो चुकी है, जबकि 39 लाख 87 हजार से अधिक लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है.

फ्रंटलाइन वर्कर को मिल रहा प्रशिक्षण

प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 73 हजार 426 सैम्पल टेस्ट हुए, जबकि 294 नए पॉजिटिव केस आए. 592 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 0.1 फीसदी रही, जबकि रिकवरी दर 98.4 प्रतिशत हो चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 'कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स प्रोग्राम' का शुभारंभ किया है. पहले चरण में लगभग 10 हजार फ्रंटलाइन वर्कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. इनका प्रशिक्षण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.