ETV Bharat / state

विश्वकर्मा जयंती होगी यादगार, सीएम योगी के तोहफे से गदगद होंगे बेरोजगार - यूपी में पीएम विश्वकर्मा योजना

विश्वकर्मा जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi on Vishwakarma Jayanti) बेरोजगारों के विशेष तोहफा देंगे. योगी सरकार यूपी में पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Scheme) शुरू करने जा रही है.

Etv Bharat विश्वकर्मा जयंती पर सीएम योगी  CM Yogi on Vishwakarma Jayanti  सीएम योगी आदित्यनाथ  विश्वकर्मा जयंती  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन  पीएम विश्वकर्मा योजना  PM Vishwakarma Scheme  यूपी में पीएम विश्वकर्मा योजना  विश्वकर्मा जयंती होगी यादगार
विश्वकर्मा जयंती होगी यादगार
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 7:22 AM IST

लखनऊ: विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का अवसर यानी कि रविवार 17 सितंबर का दिन यूपी के लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए यादगार होगा. प्रदेश सरकार इंदिरा गाँधी संस्थान लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में बड़ी घोषणा (Special gift to unemployed youth in UP) करेगी. मुख्यमंत्री योगी औऱ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यहां मौजूद रहेंगे.

यूपी की योगी सरकार अब तक का सबसे बड़ा भत्ता देने जा रही है. 17 सितंबर यानी विश्वकर्मा जयंती से योगी सरकार यूपी में पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Scheme) शुरू करने जा रही है. इसमें रोजाना 500 रुपए भत्ता मिलेगा. सरकार पूरे प्रदेश में यह योजना लागू करने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 17 सितंबर से शुरू हो रही इस योजना में 18 ट्रेड के कारीगरों को जोड़ते हुए प्रशिक्षण दिया जाएगा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है.

शहरों में नगर विकास विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. कौशल विकास मिशन के तहत मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. कौशल विकास मिशन सभी 18 ट्रेड के लोगों को इससे जोड़ा जाएगा. विश्वकर्मा कौशल सत्यापन के बाद उन्हें पांच दिन की प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद 10 प्रतिशत को उनके क्षेत्र में और बेहतर काम के लिए एडवांस तकनीक की जानकारी दी जाएगी. एडवांस प्रशिक्षण में उन्हें समय के अनुसार ग्राहकों की बदलती मांग के अनुसार उत्पाद तैयार करने और उसे निखारने की नई तकनीकों से रूबरू कराया जाएगा.

इस योजना के अनुसार 30 लाख को प्रारंभिक और तीन लाख को एडवांस प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है. बेसिक प्रशिक्षण लेने वाले 30 लाख लोगों को टूलकिट इंसेंटिव्स के लिए 15 हजार रुपये दिए जाएंगे. प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. हर माह 100 डिजिटल लेनदेन पर प्रति लेनदेन पर एक रुपये इंसेंटिव दिया जाएगा. सरकार योजना के प्रचार- प्रसार पर 250 करोड़ रुपये खर्च करेगी. प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

इन्हें मिलेगा प्रशिक्षण: बढ़ई, नाव और शस्त्र बनाने वाला, लोहार, हथौड़ा और टूलकिट, ताला बनाने वाला, सुनार, कुंहार, मूर्तिकार, स्टोन ब्रेकर, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी, चटाई और झाड़ू बनाने वाले, पारंपरिक खिलौना बनाने वाले, नाई, माली, धोबी, दर्जी और मछली जाल बनाने वालों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.