लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देर शाम राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की. सूत्रों के अनुसार करीब आधे घंटे राजभवन में रुक कर उन्होंने राज्यपाल से कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी की. भेंट करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' पुस्तक भेंट की, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज का संचालन करते हुए खुद लिखी है.
सूत्रों के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश के कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम को लेकर भी जानकारी दी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिवस के अवसर पर आज हुए कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी. साथ ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह के कार्यक्रम पर भी उन्होंने राज्यपाल से चर्चा की. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी राजभवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी और बताया कि आज राजभवन के अधिकारियों ने टीबी रोग से ग्रसित 71 बच्चों को गोद लिया है. उनकी शिक्षा-दीक्षा का पूरा खर्च राजभवन के अधिकारी उठाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के बीच उत्तर प्रदेश के राजनीतिक परिस्थितियों और सरकार के द्वारा किए गए कामकाज को लेकर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही कानून व्यवस्था सहित तमाम अन्य मुद्दों पर भी राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से फीडबैक प्राप्त किया.