ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम योगी की राज्य मंत्रियों के साथ बैठक - योगी की राज्य मंत्रियों के साथ बैठक

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य मंत्रियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से विभागीय बैठक और समीक्षा करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्रों के अस्पतालों और विभागीय कामों का निरीक्षण भी शुरू करें.

सीएम योगी की राज्य मंत्रियों के साथ बैठक
सीएम योगी की राज्य मंत्रियों के साथ बैठक
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 8:44 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों के साथ बैठक कर प्रदेश की विकास योजनाओं, अनलॉक व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. मंत्रियों को उनके प्रभार वाले क्षेत्रों में जाने, लोगों के साथ संपर्क करने और योजनाओं को धरातल पर उतारने में प्रशासन की मदद करने को कहा है.

कोरोना काल में राज्य मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री की रूटीन बैठक नहीं हो पाई थी. स्थितियां सामान्य होते ही मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्रियों की शनिवार को बैठक बुलाई. यह बैठक करीब तीन घंटे तक चली. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री अपने क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दौरा शुरू करें. प्रभार वाले जिलों में भी दौरा शुरू करने को कहा है.

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से विभागीय बैठक और समीक्षा करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्रों के अस्पतालों और विभागीय कामों का निरीक्षण भी शुरू करें. अनलॉक के बाद एक बार फिर काम पर तेजी लाया जाए, जिससे कि सरकार की योजनाएं धरातल पर उतर सकें. इसके साथ ही कोरोना से लोगों को बचाया भी जा सके.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री इस समय वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंडलीय समीक्षा कर रहे हैं. मंडलीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जा रहा है. अधिकारियों से जिले में संचालित विकास योजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट लेते हैं. वहीं सीएम जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव मांगते हैं. प्रत्येक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अधिकारियों को लोकार्पण और शिलान्यास नहीं करने के निर्देश दे रहे हैं.

सीएम का निर्देश है कि लोकार्पण और शिलान्यास जनप्रतिनिधि करेंगे. कई बार दबी जुबान में विधायकों की शिकायत रही है कि अधिकारी खुद से सरकारी योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास कर लेते हैं. जनप्रतिनिधियों को बुलाया भी नहीं जाता है. विधायकों की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस प्रकार से निर्देश देने शुरू किए हैं.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों के साथ बैठक कर प्रदेश की विकास योजनाओं, अनलॉक व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. मंत्रियों को उनके प्रभार वाले क्षेत्रों में जाने, लोगों के साथ संपर्क करने और योजनाओं को धरातल पर उतारने में प्रशासन की मदद करने को कहा है.

कोरोना काल में राज्य मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री की रूटीन बैठक नहीं हो पाई थी. स्थितियां सामान्य होते ही मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्रियों की शनिवार को बैठक बुलाई. यह बैठक करीब तीन घंटे तक चली. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री अपने क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दौरा शुरू करें. प्रभार वाले जिलों में भी दौरा शुरू करने को कहा है.

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से विभागीय बैठक और समीक्षा करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्रों के अस्पतालों और विभागीय कामों का निरीक्षण भी शुरू करें. अनलॉक के बाद एक बार फिर काम पर तेजी लाया जाए, जिससे कि सरकार की योजनाएं धरातल पर उतर सकें. इसके साथ ही कोरोना से लोगों को बचाया भी जा सके.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री इस समय वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंडलीय समीक्षा कर रहे हैं. मंडलीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जा रहा है. अधिकारियों से जिले में संचालित विकास योजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट लेते हैं. वहीं सीएम जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव मांगते हैं. प्रत्येक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अधिकारियों को लोकार्पण और शिलान्यास नहीं करने के निर्देश दे रहे हैं.

सीएम का निर्देश है कि लोकार्पण और शिलान्यास जनप्रतिनिधि करेंगे. कई बार दबी जुबान में विधायकों की शिकायत रही है कि अधिकारी खुद से सरकारी योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास कर लेते हैं. जनप्रतिनिधियों को बुलाया भी नहीं जाता है. विधायकों की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस प्रकार से निर्देश देने शुरू किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.