ETV Bharat / state

सीएम योगी ने प्रवासी भारतीय विभाग के एकीकृत वेब पोर्टल का किया शुभारंभ - सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर प्रवासी भारतीय विभाग के एकीकृत वेब पोर्टल का शुभारंभ किया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को उनकी जड़ों से जोड़ने के साथ-साथ उनकी समस्याओं के समाधान में यह पोर्टल मददगार साबित होगा.

cm yogi adityanath
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 10:08 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर प्रवासी भारतीय विभाग के एकीकृत वेब पोर्टल का शुभारंभ किया है. शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय विभाग का वेब पोर्टल युवाओं व कामगारों को रोजगार और नौकरी, प्रवासी भारतीयों को उनकी जड़ों से जोड़ने के साथ-साथ उनकी समस्याओं के समाधान में मददगार साबित होगा. यह इनवेस्ट यूपी के तहत पूंजी निवेश को बढ़ाने और प्रवासी भारतीयों की क्षमता, योग्यता और ताकत के अनुसार प्रदेश के विकास में भागीदार बनने और उनके साथ आत्मिक संवाद करने का मंच बनेगा.

निवेश से जुड़े विभिन्न विभाग होंगे शामिल
इस वेब पोर्टल को उद्योग बंधु, एमएसएमई, टूरिज्म, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग, गृह, राजस्व, औद्योगिक विकास, कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना विभाग के पोर्टल से लिंक किया गया है. इससे इन विभागों की नीतियों व शासनादेशों से प्रवासी भारतीय लाभान्वित हो सकेंगे. इस वेब पोर्टल से एनआरआई कनेक्ट का एक लिंक भी है, जिसमें निवेश से जुड़े विभिन्न विभाग शामिल रहेंगे.

'अब प्रवासी का होगा डाटाबेस'
निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई, निवेश प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन से इस वेब पोर्टल को निर्मित किया गया है. पहले प्रवासी भारतीयों का कोई डेटा बेस नहीं था, अब यह संभव हो सकेगा. प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन की दिशा में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और निवेशोन्मुखी नीतियों का विदेशों में बसे प्रवासी भारतीयों में प्रचार-प्रसार इस वेब पोर्टल के माध्यम से हो सकेगा.

ये अधिकारी हुए शामिल
इस मौके पर औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, मुख्य सचिव आरके तिवारी, आर्थिक सलाहकार केवी राजू, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर प्रवासी भारतीय विभाग के एकीकृत वेब पोर्टल का शुभारंभ किया है. शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय विभाग का वेब पोर्टल युवाओं व कामगारों को रोजगार और नौकरी, प्रवासी भारतीयों को उनकी जड़ों से जोड़ने के साथ-साथ उनकी समस्याओं के समाधान में मददगार साबित होगा. यह इनवेस्ट यूपी के तहत पूंजी निवेश को बढ़ाने और प्रवासी भारतीयों की क्षमता, योग्यता और ताकत के अनुसार प्रदेश के विकास में भागीदार बनने और उनके साथ आत्मिक संवाद करने का मंच बनेगा.

निवेश से जुड़े विभिन्न विभाग होंगे शामिल
इस वेब पोर्टल को उद्योग बंधु, एमएसएमई, टूरिज्म, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग, गृह, राजस्व, औद्योगिक विकास, कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना विभाग के पोर्टल से लिंक किया गया है. इससे इन विभागों की नीतियों व शासनादेशों से प्रवासी भारतीय लाभान्वित हो सकेंगे. इस वेब पोर्टल से एनआरआई कनेक्ट का एक लिंक भी है, जिसमें निवेश से जुड़े विभिन्न विभाग शामिल रहेंगे.

'अब प्रवासी का होगा डाटाबेस'
निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई, निवेश प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन से इस वेब पोर्टल को निर्मित किया गया है. पहले प्रवासी भारतीयों का कोई डेटा बेस नहीं था, अब यह संभव हो सकेगा. प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन की दिशा में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और निवेशोन्मुखी नीतियों का विदेशों में बसे प्रवासी भारतीयों में प्रचार-प्रसार इस वेब पोर्टल के माध्यम से हो सकेगा.

ये अधिकारी हुए शामिल
इस मौके पर औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, मुख्य सचिव आरके तिवारी, आर्थिक सलाहकार केवी राजू, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.