लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर और बलिया में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने इन सभी जिलों में डोर-टू-डोर मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य सघन रूप से करने निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रदेश में प्रतिदिन एक लाख कोरोना टेस्ट किए जाने के आदेश दिए हैं.
सीएम योगी ने शुक्रवार को अनलॉक-2 व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि सर्वे गतिविधियों को मिशन मोड पर संचालित किया जाए. प्रदेश में टेस्टिंग किट, दवाई, वेंटिलेटर और अन्य जरूरी सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के लिए समय से सभी प्रक्रियाएं पूरी की जाएं. प्रदेश की आबादी को देखते हुए प्रतिदिन एक लाख कोरोना टेस्ट करने की योजना बनाकर कार्य किया जाए.
प्रदेश में 30 लाख या इससे अधिक आबादी वाले जिलों में रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 2,000 टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं. इससे कम जनसंख्या वाले जिलों में कम-से-कम 1,000 टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं. आरटीपीसीआर के माध्यम से प्रदेश में 35,000 टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. आगामी शनिवार और रविवार को प्रदेश में संचालित होने वाले विशेष अभियान के तहत सैनिटाइजेशन, फॉगिंग व स्वच्छता संबंधी कार्यों को पूरी तत्परता से किए जाने के निर्देश हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन आवश्यकतानुसार निजी चिकित्सालयों को कोविड-19 अस्पतालों में परिवर्तित करने का कदम उठाए. कंटेनमेंट जोन में व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए एनसीसी के कैडेटों व सिविल डिफेंस के लोगों की सेवाएं भी प्राप्त की जा सकती हैं. बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री के साथ इस बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.