ETV Bharat / state

सीएम योगी ने की राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के साथ बैठक, दिए सभी मानकों के अनुपालन के निर्देश - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान सीएम योगी ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व सड़क सुरक्षा के लिए विभागीय समन्वय के साथ कार्ययोजना संचालित किए जाने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने की राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के साथ बैठक
सीएम योगी ने की राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के साथ बैठक
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 11:03 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व सड़क सुरक्षा के लिए विभागीय समन्वय के साथ कार्ययोजना संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन किया जाए. सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रमों को क्रियान्वित करते हुए व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए. सीएम योगी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में जन व धन की हानि होती है. इसके दृष्टिगत सभी सम्बन्धित विभागों को सम्मिलित रूप से प्रभावी ढंग से काम किए जाने की आवश्यकता है. सीएम योगी ने अधिकारियों को फील्ड में जाकर मौके का मुआयना करते हुए प्रभावी रूप से काम किए जाने के निर्देश दिए.


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभागों को सड़क सुरक्षा के दायित्वों का निवर्हन करना होगा. इस सम्बन्ध में पुलिस, परिवहन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग कार्ययोजना बनाकर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें.


सीएम ने कहा कि इण्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेण्ट सिस्टम को 'सेफ सिटी' के साथ जोड़ते हुए तेज गति से पूरा किया जाए. एनएचएआई को ब्लैक स्पॉट्स के सुधारीकरण के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए कहा कि ब्लैक स्पॉट्स से संबंधित अल्पकालिक और दीर्घकालिक सुधार कार्य जल्द पूरे किए जाएं. इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग को भी ब्लैक स्पॉट्स के कार्यों को पूरे किए जाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने 80 हजार आशा बहुओं को बांटे स्मार्टफोन, मानदेय बढ़ाने का किया ऐलान


सीएम ने सड़कों के किनारों पर अतिक्रमण, बैरीकेटिंग और डिवाइडरों को तोड़ने संबंधी गतिविधियों को नियंत्रित किए जाने, ओवर स्पीडिंग व रांग साइड ड्राइविंग को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने ओवरलोडिंग पर नियंत्रण और एक्सप्रेसवेज पर होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किए जाने की भी बात कही. साथ ही हाइवे पर आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए नियमित पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए. इस दौरान मार्गों पर पड़ने वाले आबादी क्षेत्रों में प्रकाश की व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए.


सीएम ने कहा कि सड़कों के किनारे अवैध रूप से संचालित ढाबों को हटाने के लिए सम्बन्धित एजेन्सियों की तरफ से नियमित कार्रवाई की जाए. सड़कों पर अनाधिकृत कब्जों को भी रोका जाए. एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग को राष्ट्रीय राजमार्गों व राज्य राजमार्गों सुविधाओं को विकसित किए जाने के निर्देश दिए. सड़क सुरक्षा के लिए तकनीक का प्रयोग, रोड इंजीनियरिंग, इमरजेंसी सेवा और प्रवर्तन कार्यों पर विशेष फोकस करते हुए प्रचार-प्रसार करने की बात कही. कहा कि स्कूलों-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिससे विद्यार्थी और युवा पीढ़ी जागरूक हो सकें.

मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा हेतु भावी कार्य योजनाओं और प्रस्तावों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं इस मौके पर प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह व परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने प्रदेश में सड़क सुरक्षा हेतु उठाए जा रहे कदमों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: सीएम योगी ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व सड़क सुरक्षा के लिए विभागीय समन्वय के साथ कार्ययोजना संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन किया जाए. सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रमों को क्रियान्वित करते हुए व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए. सीएम योगी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में जन व धन की हानि होती है. इसके दृष्टिगत सभी सम्बन्धित विभागों को सम्मिलित रूप से प्रभावी ढंग से काम किए जाने की आवश्यकता है. सीएम योगी ने अधिकारियों को फील्ड में जाकर मौके का मुआयना करते हुए प्रभावी रूप से काम किए जाने के निर्देश दिए.


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभागों को सड़क सुरक्षा के दायित्वों का निवर्हन करना होगा. इस सम्बन्ध में पुलिस, परिवहन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग कार्ययोजना बनाकर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें.


सीएम ने कहा कि इण्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेण्ट सिस्टम को 'सेफ सिटी' के साथ जोड़ते हुए तेज गति से पूरा किया जाए. एनएचएआई को ब्लैक स्पॉट्स के सुधारीकरण के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए कहा कि ब्लैक स्पॉट्स से संबंधित अल्पकालिक और दीर्घकालिक सुधार कार्य जल्द पूरे किए जाएं. इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग को भी ब्लैक स्पॉट्स के कार्यों को पूरे किए जाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने 80 हजार आशा बहुओं को बांटे स्मार्टफोन, मानदेय बढ़ाने का किया ऐलान


सीएम ने सड़कों के किनारों पर अतिक्रमण, बैरीकेटिंग और डिवाइडरों को तोड़ने संबंधी गतिविधियों को नियंत्रित किए जाने, ओवर स्पीडिंग व रांग साइड ड्राइविंग को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने ओवरलोडिंग पर नियंत्रण और एक्सप्रेसवेज पर होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किए जाने की भी बात कही. साथ ही हाइवे पर आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए नियमित पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए. इस दौरान मार्गों पर पड़ने वाले आबादी क्षेत्रों में प्रकाश की व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए.


सीएम ने कहा कि सड़कों के किनारे अवैध रूप से संचालित ढाबों को हटाने के लिए सम्बन्धित एजेन्सियों की तरफ से नियमित कार्रवाई की जाए. सड़कों पर अनाधिकृत कब्जों को भी रोका जाए. एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग को राष्ट्रीय राजमार्गों व राज्य राजमार्गों सुविधाओं को विकसित किए जाने के निर्देश दिए. सड़क सुरक्षा के लिए तकनीक का प्रयोग, रोड इंजीनियरिंग, इमरजेंसी सेवा और प्रवर्तन कार्यों पर विशेष फोकस करते हुए प्रचार-प्रसार करने की बात कही. कहा कि स्कूलों-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिससे विद्यार्थी और युवा पीढ़ी जागरूक हो सकें.

मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा हेतु भावी कार्य योजनाओं और प्रस्तावों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं इस मौके पर प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह व परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने प्रदेश में सड़क सुरक्षा हेतु उठाए जा रहे कदमों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.