लखनऊ : यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच रविवार को सीएम योगी ने केजीएमयू के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही मरीजों के मिलकर उनका हाल-चाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की काफी किल्लत थी.
कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दौरान प्रदेश के हर में ऑक्सीजन की कमी को दूर किया गया है. उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में 558 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं. इनमें से 36 ऑक्सीजन प्लांट लखनऊ के लिए निर्धारित किए गए हैं. जबकि 29 ऑक्सीजन प्लांट नियमित रूप से चल रहे हैं. प्रदेश के बड़े अस्पतालों से लेकर छोटे अस्पतालों और सीएचसी तक ऑक्सीजन मुहैया कराई गई है.
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद नया वेरिएंट ओमीक्रोन आया है, यह वायरस पहले वेरिएंट की अपेक्षा कमजोर है. लेकिन इसकी संक्रमण शक्ति अधिक है, इसलिए ओमीक्रोन वायरस अधिक खतरनाक है. वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. सामान्य जन जीवन को सुचारू रूप से चलने दिया गया है. उन्होंने कहा वायरस से बचने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है.
सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के केस लखनऊ शहर में आ रहे हैं. इसकी जांच पड़ताल के लिए एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी में एसजीपीजीआई के डायरेक्टर, केजीएमयू के वाइस चांसलर और इस फील्ड के जुड़े हुए विशेषज्ञों समेत कई लोगों को शामिल किया गया है. इस कमेटी के द्वारा मिली जानकारी के आधार पर भारत सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यूपी में 15 से 17 साल के बच्चों को अभी तक 51 लाख 33 हजार 900 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. वहीं सीनियर सिटीजन को 3 लाख 87 हजार बूस्टर डोज लगाई जा चुकी हैं. प्रदेश में 18 साल की आयु के ऊपर लोगों को 13 करोड़ 75 हजार वैक्सीन लग चुकी है.
यूपी में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश में अभी 1 लाख 3 हजार कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. जिनमें से 1 लाख एक हजार मरीज होम आइसोलेशन में है. पूरे प्रदेश में 1 फीसद से भी कम मरीज हॉस्पिटल में एडमिट हैं. कोरोना के सबसे अधिक केस लखनऊ में पाए गए हैं. लखनऊ में अभि तक 16,300 के सामने आए हैं.
इसे पढ़ें- सपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान, कहा- सूबे में बनाएंगे पूर्ण बहुमत से सपा सरकार