लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कालीचरण पीजी कॉलेज में नवीन शताब्दी भवन का लोकार्पण किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि भारत देश युवाओं का देश हैं और सबसे ज्यादा युवा प्रदेश में हैं. अगर युवा चाहे तो प्रदेश उत्तम प्रदेश बन सकता है, लेकिन इसके लिए युवाओं को नकल नहीं अक्ल की जरूरत है.
कालीचरण पीजी कॉलेज का 113वां स्थापना दिवस
लखनऊ में चौक के कालीचरण पीजी कॉलेज के 113वें स्थापना दिवस पर कॉलेज परिसर में नवीन शताब्दी भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की परंपरा ज्ञान के आदान-प्रदान पर आधारित है, जहां से सिर्फ ज्ञान मिलता है. हमें ज्ञान के लिए सदा ही तैयार रहना चाहिए. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अगर युवा शक्ति चाहे तो हमारा प्रदेश उत्तम प्रदेश बन सकता है, लेकिन इसके लिए युवाओं को नकल नहीं अक्ल का इस्तेमाल करना चाहिए.
योगी आदित्यानाथ का संबोधन
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अंग्रेजों के समय बंगाल विभाजन के दौरान पीजी कॉलेज की नींव रखी गई थी. 1905 में यह एक प्राथमिक पाठशाला बनी. 1913 में इसे हाई स्कूल बनाया गया. इसके बाद से लगातार यह कॉलेज देश और दुनिया में नाम रोशन कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज से कई ऐसे छात्र निकले हैं, जिन्होंने देश और विदेश में नाम कमाया है. मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि प्रख्यात साहित्यकार अमृतलाल नागर, इतिहासकार वैद्यनाथ पुरी और वह खुद इस कॉलेज के छात्र रहे हैं. इसके साथ ही यहां पढ़ने वाले छात्रों ने तमाम क्षेत्रों में नाम रोशन किया है.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने 25 लाख रुपये की दी मदद
प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कॉलेज में संसाधनों के लिए अपनी निधि से 25 लाख रुपया देने की घोषणा की है. साथ ही मंत्री मोहसिन रजा ने 25 लाख रुपए और विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने 20 लाख रुपये मदद की घोषणा की है. मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि आज उनका सपना पूरा हुआ है. वह कॉलेज को ड्रीम यूनिवर्सिटी बनते हुए देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज में पुस्तकालय और प्रयोगशाला बनवाई जाएंगी.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की अगुवाई में की गई है. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री आशुतोष टण्डन, मंत्री मोहसीन रजा, विधायक सुरेश श्रीवास्तव और मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहीं.