ETV Bharat / state

सीएम योगी ने गुरु गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय की डिजिटल लाइब्रेरी का किया उद्घाटन - गुरु गोरक्षनाथ महाविद्यालय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज महायोगी गुरु गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय की डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड ने विगत चार वर्षाें के दौरान विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है.

डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन.
डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन.
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 3:37 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड स्थित महायोगी गुरु गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय की डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया.

'तकनीक विकास में सहायक'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास की दृष्टि जब तकनीक और आधुनिकता के साथ जुड़ती है, तब नए और व्यापक परिवर्तन दिखाई पड़ते हैं. महायोगी गुरु गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय की डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारम्भ उत्तराखंड सरकार की विकास के प्रति दृष्टि और उसकी प्रतिबद्धताओं को दर्शाता है. इसमें इस महाविद्यालय को राजकीय महाविद्यालय बनाए जाने का निर्णय भी शामिल है.

'उत्तराखंड का हो रहा विकास'

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ने विगत चार वर्षाें के दौरान विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है. 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' की रैंकिंग में उत्तराखंड राज्य ने सुधार किया है. राज्य के लोगों की भावनाओं के अनुरूप वहां की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखते हुए विकास के कार्य किए जा रहे हैं. केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम नए स्वरूप में उभरे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तराखंड में विकास के अनेक कार्य सम्पन्न हो रहे हैं.

पढ़ें: इन जगहों पर लगाए जाएंगे महिला हेल्पलाइन सेवा के स्टीकर, DM ने दिए आदेश

उत्तराखंड सीएम बोले, ऐतिहासिक क्षण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि महायोगी गुरु गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय की डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन एक ऐतिहासिक क्षण होने के साथ-साथ खुशी का भी अवसर है. इस क्षेत्र की आवश्यकता थी कि यहां पर एक अच्छा महाविद्यालय संचालित हो, जिसमें तकनीकी सुविधा के आधार पर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई का बेहतर वातावरण उपलब्ध हो. डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारम्भ उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके उपयोग से शिक्षकों और विद्यार्थियों की जानकारी बढ़ेगी. तकनीक का इस्तेमाल प्रगति के लिए बेहतर ढंग से कैसे करें, इसकी दृष्टि विकसित होगी. पठन-पाठन के साथ-साथ लोगों के जीवन में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा. तकनीक के माध्यम से दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी समझ सकेंगे कि दुनिया में क्या-क्या परिवर्तन हो रहे हैं. यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के एमडी एवं सीईओ राज किरण राय ने डिजिटल तकनीक के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सामाजिक और शैक्षणिक विकास में बैंकों की महत्वपूर्ण भागीदारी है.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड स्थित महायोगी गुरु गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय की डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया.

'तकनीक विकास में सहायक'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास की दृष्टि जब तकनीक और आधुनिकता के साथ जुड़ती है, तब नए और व्यापक परिवर्तन दिखाई पड़ते हैं. महायोगी गुरु गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय की डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारम्भ उत्तराखंड सरकार की विकास के प्रति दृष्टि और उसकी प्रतिबद्धताओं को दर्शाता है. इसमें इस महाविद्यालय को राजकीय महाविद्यालय बनाए जाने का निर्णय भी शामिल है.

'उत्तराखंड का हो रहा विकास'

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ने विगत चार वर्षाें के दौरान विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है. 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' की रैंकिंग में उत्तराखंड राज्य ने सुधार किया है. राज्य के लोगों की भावनाओं के अनुरूप वहां की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखते हुए विकास के कार्य किए जा रहे हैं. केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम नए स्वरूप में उभरे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तराखंड में विकास के अनेक कार्य सम्पन्न हो रहे हैं.

पढ़ें: इन जगहों पर लगाए जाएंगे महिला हेल्पलाइन सेवा के स्टीकर, DM ने दिए आदेश

उत्तराखंड सीएम बोले, ऐतिहासिक क्षण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि महायोगी गुरु गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय की डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन एक ऐतिहासिक क्षण होने के साथ-साथ खुशी का भी अवसर है. इस क्षेत्र की आवश्यकता थी कि यहां पर एक अच्छा महाविद्यालय संचालित हो, जिसमें तकनीकी सुविधा के आधार पर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई का बेहतर वातावरण उपलब्ध हो. डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारम्भ उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके उपयोग से शिक्षकों और विद्यार्थियों की जानकारी बढ़ेगी. तकनीक का इस्तेमाल प्रगति के लिए बेहतर ढंग से कैसे करें, इसकी दृष्टि विकसित होगी. पठन-पाठन के साथ-साथ लोगों के जीवन में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा. तकनीक के माध्यम से दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी समझ सकेंगे कि दुनिया में क्या-क्या परिवर्तन हो रहे हैं. यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के एमडी एवं सीईओ राज किरण राय ने डिजिटल तकनीक के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सामाजिक और शैक्षणिक विकास में बैंकों की महत्वपूर्ण भागीदारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.