ETV Bharat / state

सीएम योगी ने चित्रकूट धाम मंडल के विकास कार्यों को लेकर की बैठक - लखनऊ खबर

सीएम योगी ने चित्रकूट मंडल के विकास कार्यों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए. सीएम योगी ने कोविड-19 के संबंध में सतर्कता बरतते हुए विकास कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी ने चित्रकूट धाम मंडल के विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक
सीएम योगी ने चित्रकूट धाम मंडल के विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 4:00 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट मंडल के विकास कार्यों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने चित्रकूट धाम मंडल के सांसद और विधायकों से भी संवाद कायम किया.

इस बैठक में भी मुख्यमंत्री ने पिछली बैठकों की तरह अधिकारियों को बेहतर कार्य संस्कृति अपनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी पटल पर तीन दिन से अधिक पत्रावली लंबित न रहे. साथ ही कहा कि विभागीय मुख्यालय समेत अधीनस्थ कार्यालयों में पत्रावली सात दिन से अधिक लंबित नहीं रहनी चाहिए. इसके अलावा अधिकारियों को ऑफिस से बाहर निकलकर विकास कार्यों की स्थिति का मौके पर जाकर जांचने के निर्देश दिए गए हैं.

कुछ महत्वपूर्ण बिंदु:

  • सीएम योगी ने कोविड-19 के संबंध में पूरी सतर्कता बरतते हुए विकास कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए.
  • महोबा, हमीरपुर के जिला अस्पतालों को अपग्रेड किए जाने, खनन फंड से प्राप्त राशि का अस्पताल निर्माण में उपयोग करने के निर्देश दिए हैं.
  • सीएम ने ड्रिप इरिगेशन को बढ़ावा दिए जाने पर बल दिया.

'बुंदेलखंड क्षेत्र में पुराने तालाबों का हो जीर्णोद्धार'
सीएम योगी ने बांध बनाकर केन-बेतवा नदियों में उपलब्ध जल का सिंचाई में उपयोग किए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि संबंधी विवादों का निस्तारण करने के लिए अभियान चलाया जाए. चित्रकूट धाम मंडल में पाइप पेयजल योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए. उन्होंने कर व करेत्तर राजस्व प्राप्ति की साप्ताहिक व पाक्षित समीक्षा किए जाने के निर्देश भी दिए. वहीं बुंदेलखंड क्षेत्र में पुराने तालाबों के जीर्णोद्धार की कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश सीएम ने दिए हैं.

चित्रकूट में परिक्रमा मार्ग को बेहतर तथा सुविधाजनक बनाने के निर्देश
सीएम योगी ने गोस्वामी तुलसीदास व महर्षि वाल्मीकि से जुड़े राजापुर-लालापुर को सड़क से जोड़ने के निर्देश दिए. इसके अलावा उच्चीकृत 300 बेड का मंडलीय संयुक्त जिला चिकित्सालय बांदा को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे तथा अमृत योजना के अंतर्गत चित्रकूट मंडल में होने वाले कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा कर लिया जाए. सीएम ने चित्रकूट में परिक्रमा मार्ग को बेहतर तथा सुविधाजनक बनाने की कार्य योजना तैयार किए जाने के निर्देश भी दिए हैं.

'हमीरपुर में एल-3 कोविड अस्पताल स्थापना'
सीएम योगी ने कहा कि मानिकपुर से कल्याणपुर होते हुए धारकुंडी आश्रम तक मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए. इसके साथ ही पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए मंदाकिनी नदी पर आरती और राम घाट पर लेजर शो की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा सीएम योगी ने गोवंश के नस्ल सुधार और अन्ना प्रथा समाप्त करने के लिए ठोस कार्य योजना बनाए जाने को लेकर भी निर्देश दिए हैं. ज्ञात हो कि पूरे बुंदेलखंड में छुट्टा जानवरों की वजह से किसान की हालत बहुत खराब है. सीएम योगी ने हमीरपुर जिले में एल-3 कोविड अस्पताल स्थापित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट मंडल के विकास कार्यों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने चित्रकूट धाम मंडल के सांसद और विधायकों से भी संवाद कायम किया.

इस बैठक में भी मुख्यमंत्री ने पिछली बैठकों की तरह अधिकारियों को बेहतर कार्य संस्कृति अपनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी पटल पर तीन दिन से अधिक पत्रावली लंबित न रहे. साथ ही कहा कि विभागीय मुख्यालय समेत अधीनस्थ कार्यालयों में पत्रावली सात दिन से अधिक लंबित नहीं रहनी चाहिए. इसके अलावा अधिकारियों को ऑफिस से बाहर निकलकर विकास कार्यों की स्थिति का मौके पर जाकर जांचने के निर्देश दिए गए हैं.

कुछ महत्वपूर्ण बिंदु:

  • सीएम योगी ने कोविड-19 के संबंध में पूरी सतर्कता बरतते हुए विकास कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए.
  • महोबा, हमीरपुर के जिला अस्पतालों को अपग्रेड किए जाने, खनन फंड से प्राप्त राशि का अस्पताल निर्माण में उपयोग करने के निर्देश दिए हैं.
  • सीएम ने ड्रिप इरिगेशन को बढ़ावा दिए जाने पर बल दिया.

'बुंदेलखंड क्षेत्र में पुराने तालाबों का हो जीर्णोद्धार'
सीएम योगी ने बांध बनाकर केन-बेतवा नदियों में उपलब्ध जल का सिंचाई में उपयोग किए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि संबंधी विवादों का निस्तारण करने के लिए अभियान चलाया जाए. चित्रकूट धाम मंडल में पाइप पेयजल योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए. उन्होंने कर व करेत्तर राजस्व प्राप्ति की साप्ताहिक व पाक्षित समीक्षा किए जाने के निर्देश भी दिए. वहीं बुंदेलखंड क्षेत्र में पुराने तालाबों के जीर्णोद्धार की कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश सीएम ने दिए हैं.

चित्रकूट में परिक्रमा मार्ग को बेहतर तथा सुविधाजनक बनाने के निर्देश
सीएम योगी ने गोस्वामी तुलसीदास व महर्षि वाल्मीकि से जुड़े राजापुर-लालापुर को सड़क से जोड़ने के निर्देश दिए. इसके अलावा उच्चीकृत 300 बेड का मंडलीय संयुक्त जिला चिकित्सालय बांदा को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे तथा अमृत योजना के अंतर्गत चित्रकूट मंडल में होने वाले कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा कर लिया जाए. सीएम ने चित्रकूट में परिक्रमा मार्ग को बेहतर तथा सुविधाजनक बनाने की कार्य योजना तैयार किए जाने के निर्देश भी दिए हैं.

'हमीरपुर में एल-3 कोविड अस्पताल स्थापना'
सीएम योगी ने कहा कि मानिकपुर से कल्याणपुर होते हुए धारकुंडी आश्रम तक मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए. इसके साथ ही पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए मंदाकिनी नदी पर आरती और राम घाट पर लेजर शो की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा सीएम योगी ने गोवंश के नस्ल सुधार और अन्ना प्रथा समाप्त करने के लिए ठोस कार्य योजना बनाए जाने को लेकर भी निर्देश दिए हैं. ज्ञात हो कि पूरे बुंदेलखंड में छुट्टा जानवरों की वजह से किसान की हालत बहुत खराब है. सीएम योगी ने हमीरपुर जिले में एल-3 कोविड अस्पताल स्थापित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.