लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्धता जातते हुए कहा कि सभी धान क्रय केंद्रों पर बिक्री की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे एमएसपी का लाभ किसानों को समय से मिल सके. बता दें कि सीएम योगी शनिवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की.
विकास के लिए निवेश आवश्यक
प्रदेश के औद्योगिक विकास के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निवेश को गति देने के लिए इम्पाॅवरमेन्ट कमेटी की बैठक की जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए निवेश अत्यंत आवश्यक है. उद्योगों की स्थापना के लिए मौजूदा लैण्डबैंक का विस्तार किया जाए.
मुख्यमंत्री ने बाढ़ एवं बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि पुलियों, तटबंधों के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य योजना बनाकर सभी कार्य अप्रैल 2021 तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएं. पहले से तैयारी करने पर बाढ़ की स्थिति से भली-भांति निपटा जा सकता है. वहीं बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को अपर मुख्य सचिव वित्त ने अवगत कराया कि माघ मेले के आयोजन के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली धनराशि अवमुक्त कर दी गई है.