ETV Bharat / state

CM योगी ने की झांसी मंडल की समीक्षा, कहा- पेयजल योजनाओं को जल्द करें पूरा

यूपी के राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने बुधवार को बैठक कर झांसी मण्डल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने बुंदेलखंड में चल रही सिंचाई और पेयजल परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने की झांसी मंडल की समीक्षा
सीएम योगी ने की झांसी मंडल की समीक्षा
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 2:48 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी ने बुधवार को झांसी मण्डल में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बुंदेलखंड की प्यास बुझाने के लिए वर्तमान राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. यह हमारा संकल्प है कि हर खेत तक पानी पहुंचे, हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल मुहैया हो. ऐसे में परियोजनाओं का समय से पूरा होना बहुत जरूरी है. सिंचाई और पेयजल की परियोजनाओं को पूर्ण प्राथमिकता दी जाए.

मुख्यमंत्री बुधवार को झांसी मण्डल (जनपद झांसी, जालौन और ललितपुर) के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान सीएम ने कहा कि एरच बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना का काम कतिपय जांच प्रक्रिया के कारण ठप है. इसमें पहले ही बहुत देर हो चुकी है. अब और देर न की जाए. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई तय करें, लेकिन परियोजना का काम भी शीघ्रता से पूरा करें. इस तरह ललितपुर में कचनौदा बांध, भावनी बांध, बंडई बांध की परियोजनाओं के अलावा रोहिणी जामनी और सजनम नहर प्रणालियों पर पुनर्स्थापना का काम अगर हम समय से पूरा कर दें, तो अगले दो वर्ष में झांसी और ललितपुर के हर खेत तक पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग को प्रोत्साहन देते हुए जल संचय को बढ़ावा दिया जाए. आंतिया तालाब तथा पानी वाली धर्मशाला के पुनर्जीवन का कार्य को गति प्राथमिकता देते हुए अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे काम किया जाए. तालाबों को पुनर्जीवन भूगर्भ जल स्तर को बेहतर करने में सहायक तो होगा ही, स्थानीय लोगों के पर्यटन और मनोरंजन के लिए नवीन स्थान भी तैयार होंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत योजना, झांसी पेयजल पुनर्गठन योजना, घर-घर नल और रनगुंवा पेयजल परियोजना जैसे प्रयास बुंदेलखंड के लिए अति महत्वपूर्ण हैं. शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए इन सभी कार्यों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा होना बहुत जरूरी है. इस संबंध में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी.

स्मार्ट सिटी के काम अब जमीन पर दिखें
स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे जुड़े काम अब जमीन पर दिखने चाहिए. उन्होंने प्रमुख सचिव नगर विकास को निर्देश दिए कि प्रदेश में इस योजना को और तेज किये जाने की जरूरत है. इस संबंध में प्रदेश स्तर पर समीक्षा की जाए. स्मार्ट सिटी परियोजना को भविष्य के लिहाज से अति महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने सभी मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ-साथ सभी संबंधित निकायों को तत्परता के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं.

खनन कार्यों में बरकरार रखें पारदर्शिता
मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार प्रयासों से अवैध खनन और अवैध वसूली पर प्रभावी रोक लगी है. इसे और सख्ती से लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि ललितपुर और झांसी में खनन प्रक्रिया को नियमानुसार गति दी जाए. कोई भी प्रस्ताव लंबित न रहे. खनन विभाग लगातार मॉनिटरिंग करता रहे, खनन पट्टाधारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान भी सुनिश्चित किया जाए.

डिफेंस कॉरिडोर है राष्ट्रीय महत्व की परियोजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में प्रस्तावित डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, न केवल झांसी मण्डल और उत्तर प्रदेश बल्कि, संपूर्ण भारत के लिए अत्यंत उपयोगी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है, यह परियोजना इस संकल्पपूर्ति का महत्वपूर्ण आधार है. यह लाखों नवीन रोजगार सृजन का कॉरिडोर तो है ही, वैश्विक पटल पर भारत के स्वर्णिम भविष्य का पथ प्रशस्त करने वाला भी है.

लखनऊ: सीएम योगी ने बुधवार को झांसी मण्डल में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बुंदेलखंड की प्यास बुझाने के लिए वर्तमान राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. यह हमारा संकल्प है कि हर खेत तक पानी पहुंचे, हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल मुहैया हो. ऐसे में परियोजनाओं का समय से पूरा होना बहुत जरूरी है. सिंचाई और पेयजल की परियोजनाओं को पूर्ण प्राथमिकता दी जाए.

मुख्यमंत्री बुधवार को झांसी मण्डल (जनपद झांसी, जालौन और ललितपुर) के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान सीएम ने कहा कि एरच बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना का काम कतिपय जांच प्रक्रिया के कारण ठप है. इसमें पहले ही बहुत देर हो चुकी है. अब और देर न की जाए. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई तय करें, लेकिन परियोजना का काम भी शीघ्रता से पूरा करें. इस तरह ललितपुर में कचनौदा बांध, भावनी बांध, बंडई बांध की परियोजनाओं के अलावा रोहिणी जामनी और सजनम नहर प्रणालियों पर पुनर्स्थापना का काम अगर हम समय से पूरा कर दें, तो अगले दो वर्ष में झांसी और ललितपुर के हर खेत तक पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग को प्रोत्साहन देते हुए जल संचय को बढ़ावा दिया जाए. आंतिया तालाब तथा पानी वाली धर्मशाला के पुनर्जीवन का कार्य को गति प्राथमिकता देते हुए अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे काम किया जाए. तालाबों को पुनर्जीवन भूगर्भ जल स्तर को बेहतर करने में सहायक तो होगा ही, स्थानीय लोगों के पर्यटन और मनोरंजन के लिए नवीन स्थान भी तैयार होंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत योजना, झांसी पेयजल पुनर्गठन योजना, घर-घर नल और रनगुंवा पेयजल परियोजना जैसे प्रयास बुंदेलखंड के लिए अति महत्वपूर्ण हैं. शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए इन सभी कार्यों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा होना बहुत जरूरी है. इस संबंध में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी.

स्मार्ट सिटी के काम अब जमीन पर दिखें
स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे जुड़े काम अब जमीन पर दिखने चाहिए. उन्होंने प्रमुख सचिव नगर विकास को निर्देश दिए कि प्रदेश में इस योजना को और तेज किये जाने की जरूरत है. इस संबंध में प्रदेश स्तर पर समीक्षा की जाए. स्मार्ट सिटी परियोजना को भविष्य के लिहाज से अति महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने सभी मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ-साथ सभी संबंधित निकायों को तत्परता के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं.

खनन कार्यों में बरकरार रखें पारदर्शिता
मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार प्रयासों से अवैध खनन और अवैध वसूली पर प्रभावी रोक लगी है. इसे और सख्ती से लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि ललितपुर और झांसी में खनन प्रक्रिया को नियमानुसार गति दी जाए. कोई भी प्रस्ताव लंबित न रहे. खनन विभाग लगातार मॉनिटरिंग करता रहे, खनन पट्टाधारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान भी सुनिश्चित किया जाए.

डिफेंस कॉरिडोर है राष्ट्रीय महत्व की परियोजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में प्रस्तावित डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, न केवल झांसी मण्डल और उत्तर प्रदेश बल्कि, संपूर्ण भारत के लिए अत्यंत उपयोगी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है, यह परियोजना इस संकल्पपूर्ति का महत्वपूर्ण आधार है. यह लाखों नवीन रोजगार सृजन का कॉरिडोर तो है ही, वैश्विक पटल पर भारत के स्वर्णिम भविष्य का पथ प्रशस्त करने वाला भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.