लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार देर शाम अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आजमगढ़ मंडल के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सभी कार्यों की गुणवत्ता मानकों के अनुसार हों और समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए. सीएम ने कहा कि विभिन्न विभागों में निर्माण कार्यों के लिए कार्यदायी संस्थाओं की क्षमता और कार्य संपादन के आधार पर रैंकिंग की जाए.
सीएम योगी ने कहा कि रैंकिंग के अनुरूप ही उन्हें कार्य दिए जाएं. धन के अभाव में परियोजनाएं लंबित नहीं रहनी चाहिए. प्रत्येक जिले में हर परियोजना के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए. परियोजना की साप्ताहिक और पाक्षिक समीक्षा की जाए, जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जा सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति से अवगत कराते हुए यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट भेजा जाए. शासन स्तर पर भी प्रकरण लंबित न रहे और स्वीकृत धनराशि समय से निर्गत की जाए.
मुख्यमंत्री ने इस दौरान सांसद और विधायकों से संवाद किया और विकास योजनाओं की प्रगति का फीडबैक लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय और संवाद बनाते हुए जन समस्याओं का समाधान किया जाए. किसानों को यूरिया और डीएपी मिलने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः-उत्तर प्रदेश में 6 IAS अफसरों का हुआ तबादला
आजमगढ़ मंडल के मंडलायुक्त ने बताया कि 50 करोड़ से अधिक की 12 परियोजनाएं चल रही हैं. आजमगढ़, मऊ में लखनऊ बलिया मार्ग, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज आजमगढ़, आजमगढ़ में घाघरा नदी पर सेतु का निर्माण, मऊ में लखनऊ-बलिया मार्ग का चार लाइन में चौड़ीकरण जैसे कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक शिशिर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा मंडल की समीक्षा करेंगे.