लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम यानी बुधवार को सभी जिलों के जिलाधिकारियों और SSP, SP के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी. इस दौरान सरकारी योजनाओं को लेकर सभी जिलों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री दिशा निर्देश देंगे. दरअसल, प्रदेश सरकार को प्रदेश की कानून व्यवस्था व अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर अधिकारियों के लापरवाही की सूचना मिल रही है, इसी को लेकर आज सीएम योगी बैठक करेंगे और वरिष्ठ अफसरों को दिशा निर्देश देंगे.
आपको बता दें, 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलीगढ़ के प्रस्तावित दौरे को लेकर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ निरीक्षण करने के लिए गए थे. सीएम योगी वहां से लखनऊ वापस आते ही देर शाम अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे. बैठक के दौरान सीएम योगी सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार व योजनाओं से धरातल तक लोगों को जोड़ने और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे.
इसे भी पढ़ें- रात के अंधेरे में चला योगी का बुलडोजर, लोगों ने कहा- नाइंसाफी कर रही सरकार
शासन के वरिष्ठ अफसरों का कहना है कि कई जिलों में अधिकारियों के स्तर पर आम जनों की समस्या दूर नहीं होने को लेकर शासन को फीडबैक मिल रहा है. इसको लेकर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अफसरों को दिशा निर्देश देंगे. सरकार को ऐसी भी सूचना मिल रही है कि अधिकारियों के स्तर पर जिलों में सुनवाई नहीं होने के कारण, तमाम फरियादियों को राजधानी लखनऊ तक आना पड़ रहा है. अधिकारियों के स्तर पर लापरवाही बरते जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों को फटकार भी लगा सकते हैं. बैठक में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी सहित शासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी व डीजीपी उपस्थित रहेंगे.