ETV Bharat / state

सीएम योगी ने लोकभवन में की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोक भवन में कोरोना वायरस को लेकर एक समीक्षा बैठक की. इस समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने हॉटस्पॉट वाले इलाकों में सभी वाहनों को प्रतिबंधित करने का भी आदेश दिया है.

सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक
सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 6:41 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार से लोक भवन में बैठना शुरु कर दिया है. टीम 11 के प्रमुख अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी तथा स्वच्छताकर्मियों पर यदि कोई हमला करे तो दोषी के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम(एनएसए) तथा आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाए. साथ ही तोड़फोड़ किए जाने पर नुकसान की भरपाई के लिए उपद्रवी तत्वों से वसूली की जाए. ऐसा न करने पर उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य टीम के साथ अब पुलिस भी मौजूद रहेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोक भवन में लॉकडाउन के दौरान व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जाए. यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि जनता को आवश्यक सामग्री आसानी से उपलब्ध हो. होम डिलीवरी की व्यवस्था को तेज किया जाए और सप्लाई चेन बनी रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर आवागमन को पूरी सख्ती से प्रतिबंधित किया जाए. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

हॉटस्पॉट क्षेत्रों में केवल मेडिकल सैनिटाइजेशन और डोर स्टेप डिलीवरी टीमों को ही जाने की अनुमति दी जाए. हॉटस्पॉट क्षेत्रों में घर-घर को सैनिटाइजेशन कराया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को छिपाने और जानबूझकर नहीं बताने वाले लोगों को चिन्हित कर सख्ती से कार्रवाई की जाए. ऐसे लोगों की कोरोना कैरियर होने की संभावना रहती है. ऐसे लोगों को प्रश्रय देने वालों और उनकी तलाशी न करने वाले थानेदारों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए नियमों को अधिकारी पढ़ें और कार्य योजना तैयार करें. अनुमन्य की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के संबंध में शासनादेश जारी किया जाए. शासनादेश में सभी सावधानियों का स्पष्ट तौर पर उल्लेख अवश्य किया जाए.

विभिन्न राज्यों में नामित नोडल अधिकारी रहें सतर्क

सीएम योगी ने कहा कि विभिन्न प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार की ओर से नामित नोडल अधिकारी प्रत्येक फोन कॉल को अटेंड करें. लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सचेत और संवेदनशील रहें. संबंधित राज्य सरकार के नियमित संपर्क में रहते हुए विभिन्न राज्यों में उत्तर प्रदेश के लोगों की दिक्कतों को दूर करें. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कम्युनिटी किचन की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: मेडिकल टीम पर हमला मामले में 7 महिला समेत 17 आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार से लोक भवन में बैठना शुरु कर दिया है. टीम 11 के प्रमुख अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी तथा स्वच्छताकर्मियों पर यदि कोई हमला करे तो दोषी के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम(एनएसए) तथा आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाए. साथ ही तोड़फोड़ किए जाने पर नुकसान की भरपाई के लिए उपद्रवी तत्वों से वसूली की जाए. ऐसा न करने पर उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य टीम के साथ अब पुलिस भी मौजूद रहेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोक भवन में लॉकडाउन के दौरान व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जाए. यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि जनता को आवश्यक सामग्री आसानी से उपलब्ध हो. होम डिलीवरी की व्यवस्था को तेज किया जाए और सप्लाई चेन बनी रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर आवागमन को पूरी सख्ती से प्रतिबंधित किया जाए. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

हॉटस्पॉट क्षेत्रों में केवल मेडिकल सैनिटाइजेशन और डोर स्टेप डिलीवरी टीमों को ही जाने की अनुमति दी जाए. हॉटस्पॉट क्षेत्रों में घर-घर को सैनिटाइजेशन कराया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को छिपाने और जानबूझकर नहीं बताने वाले लोगों को चिन्हित कर सख्ती से कार्रवाई की जाए. ऐसे लोगों की कोरोना कैरियर होने की संभावना रहती है. ऐसे लोगों को प्रश्रय देने वालों और उनकी तलाशी न करने वाले थानेदारों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए नियमों को अधिकारी पढ़ें और कार्य योजना तैयार करें. अनुमन्य की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के संबंध में शासनादेश जारी किया जाए. शासनादेश में सभी सावधानियों का स्पष्ट तौर पर उल्लेख अवश्य किया जाए.

विभिन्न राज्यों में नामित नोडल अधिकारी रहें सतर्क

सीएम योगी ने कहा कि विभिन्न प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार की ओर से नामित नोडल अधिकारी प्रत्येक फोन कॉल को अटेंड करें. लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सचेत और संवेदनशील रहें. संबंधित राज्य सरकार के नियमित संपर्क में रहते हुए विभिन्न राज्यों में उत्तर प्रदेश के लोगों की दिक्कतों को दूर करें. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कम्युनिटी किचन की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: मेडिकल टीम पर हमला मामले में 7 महिला समेत 17 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.