लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये की धनराशि कोविड केयर फंड में दान की है. पिछले साल कोरोना की पहली लहर आने पर ही योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड केयर फंड की स्थापना की थी. इस फंड में प्रदेश के विधायकों समेत तमाम उद्यमियों के साथ ही जनसामान्य कोविड मरीजों के लिये लगातार दान कर रहे हैं. कोविड केयर फंड में एकत्र धनराशि का उपयोग स्वास्थ्य उपकरणों से लेकर मरीजों के इलाज में खर्च किए जाने की व्यवस्था की गई है.
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना का गंभीर संक्रमण जारी है. प्रदेश के कई जिलों में ऑक्सीजन की किल्लत, अस्पताल में बेडों के लिए मारामारी देखने को मिल रही है. बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ से पहले प्रदेश सरकार में मंत्री बृजेश पाठक सहित कई नेता अपनी विधायक निधि से सहयोग कर चुके हैं.
इसे भी पढे़ं- कोरोना का कहर: CM योगी की अपील, 'दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी'