ETV Bharat / state

CM योगी का अफसरों को निर्देश-'गंगा एक्सप्रेस-वे' और 'जेवर एयरपोर्ट' का काम जल्द कराएं पूरा - lucknow news

सीएम योगी ने टीम-9 के साथ बैठक के दौरान कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जल्द ही मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित 'गंगा एक्सप्रेस-वे' और विश्वस्तरीय 'नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( जेवर एयरपोर्ट Noida International Airport) का शिलान्यास करेंगे. लिहाजा, इन दोनों ही परियोजनाओं के विकास की रफ्तार तेज कर समय से पूरी कर ली जाएं.

सीएम योगी की टीम 9 के साथ बैठक
सीएम योगी की टीम 9 के साथ बैठक
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 3:29 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को टीम-9 (Team-9) के साथ बैठक की. उन्होंने, कोविड-19 के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर अफसरों को दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने, कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जल्द ही मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित 'गंगा एक्सप्रेस-वे' (Ganga Expressway) और विश्वस्तरीय 'नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( जेवर एयरपोर्ट Noida International Airport) का शिलान्यास करेंगे. लिहाजा, इन दोनों ही परियोजनाओं के विकास की रफ्तार तेज कर सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं.

दीपावली समेत अन्य त्योहारों के समय राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने लिए योगी सरकार सतर्क है. इसी के चलते मंगलवार को टीम-9 के साथ बैठक की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के धार्मिक, आध्यात्मिक स्थलों और सांस्कृतिक धरोहरों के जीर्णोद्धार और समग्र विकास के उद्देश्य से विगत साढ़े चार वर्ष में राज्य सरकार ने अनेक प्रयास किए गए हैं. सीतापुर स्थित नैमिषारण्य धाम ऐसा ही एक पवित्र धाम है. श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक पर्यटन की संभावनाओं को विस्तार देने के लिए 'नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद' का गठन किया जाना आवश्यक है. इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

सीएम योगी की टीम 9 के साथ बैठक
सीएम योगी की टीम 9 के साथ बैठक

सीएम योगी ने कहा त्योहारों के मद्देनजर पुलिस बल से अतिरिक्त सतर्कता, संवेदनशीलता की अपेक्षा की जा रही है. क्योंकि इस दौरान अराजक तत्वों की सक्रियता बढ़ती है. लिहाजा, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए. त्योहारों के बीच माहौल न खराब हो. इसके लिए अराजक और उपद्रवी तत्वों पर लगातार नजर रखी जाए. उनके साथ पूरी कठोरता के साथ पेश आना होगा.

सीएम ने कहा दीवाली के वक्त बाजारों में भीड़ बढ़ती है. शहरों में ट्रैफिक जाम स्थिति बन जाती है. ऐसे में लोगों को सहूलियत हो इसलिए पुलिस की फुट पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाए. सीएम ने पुलिस अधिकारियों कहा पुलिस के जवानों की गश्त बढ़ा दी जाए. सीएम योगी ने अफसरों को पटाखों की दुकानों को लेकर भी कड़े निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि दीपावली पर लगने वाली पटाखों की दुकानों को आबादी से दूर लगाया जाए, जहां पटाखों की बिक्री हो रही हो वहां फायर टेंडर के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. साथ ही पुलिस बल भी पर्याप्त मात्रा में तैनात किया जाए.

इसे भी पढे़ं-सीएम योगी ने नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र, कहा- बेईमानी नहीं पारदर्शिता से करें काम

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में निवेश कर रहीं औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर इंसेंटिव प्रदान कर रही है. ऐसे सभी प्रकरणों की गहन समीक्षा कर जल्द ही उचित समाधान किया जाए.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को टीम-9 (Team-9) के साथ बैठक की. उन्होंने, कोविड-19 के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर अफसरों को दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने, कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जल्द ही मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित 'गंगा एक्सप्रेस-वे' (Ganga Expressway) और विश्वस्तरीय 'नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( जेवर एयरपोर्ट Noida International Airport) का शिलान्यास करेंगे. लिहाजा, इन दोनों ही परियोजनाओं के विकास की रफ्तार तेज कर सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं.

दीपावली समेत अन्य त्योहारों के समय राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने लिए योगी सरकार सतर्क है. इसी के चलते मंगलवार को टीम-9 के साथ बैठक की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के धार्मिक, आध्यात्मिक स्थलों और सांस्कृतिक धरोहरों के जीर्णोद्धार और समग्र विकास के उद्देश्य से विगत साढ़े चार वर्ष में राज्य सरकार ने अनेक प्रयास किए गए हैं. सीतापुर स्थित नैमिषारण्य धाम ऐसा ही एक पवित्र धाम है. श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक पर्यटन की संभावनाओं को विस्तार देने के लिए 'नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद' का गठन किया जाना आवश्यक है. इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

सीएम योगी की टीम 9 के साथ बैठक
सीएम योगी की टीम 9 के साथ बैठक

सीएम योगी ने कहा त्योहारों के मद्देनजर पुलिस बल से अतिरिक्त सतर्कता, संवेदनशीलता की अपेक्षा की जा रही है. क्योंकि इस दौरान अराजक तत्वों की सक्रियता बढ़ती है. लिहाजा, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए. त्योहारों के बीच माहौल न खराब हो. इसके लिए अराजक और उपद्रवी तत्वों पर लगातार नजर रखी जाए. उनके साथ पूरी कठोरता के साथ पेश आना होगा.

सीएम ने कहा दीवाली के वक्त बाजारों में भीड़ बढ़ती है. शहरों में ट्रैफिक जाम स्थिति बन जाती है. ऐसे में लोगों को सहूलियत हो इसलिए पुलिस की फुट पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाए. सीएम ने पुलिस अधिकारियों कहा पुलिस के जवानों की गश्त बढ़ा दी जाए. सीएम योगी ने अफसरों को पटाखों की दुकानों को लेकर भी कड़े निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि दीपावली पर लगने वाली पटाखों की दुकानों को आबादी से दूर लगाया जाए, जहां पटाखों की बिक्री हो रही हो वहां फायर टेंडर के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. साथ ही पुलिस बल भी पर्याप्त मात्रा में तैनात किया जाए.

इसे भी पढे़ं-सीएम योगी ने नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र, कहा- बेईमानी नहीं पारदर्शिता से करें काम

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में निवेश कर रहीं औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर इंसेंटिव प्रदान कर रही है. ऐसे सभी प्रकरणों की गहन समीक्षा कर जल्द ही उचित समाधान किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.