ETV Bharat / state

जन आस्था का करें सम्मान, अराजक तत्वों से सख्ती से निपटें: सीएम योगी - Yogi instructions for law and order

मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लखनऊ के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से बैठक की. इस दौरान उन्होंने आने वाले त्यौहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 10:34 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल, जोन, रेंज, पुलिस कमिश्नरेट और जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आगामी पर्व-त्योहारों में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है.

इसी प्रकार विजयादशमी, दशहरा, बाल्मीकि जयंती, बरावफात, दीपावली और छठ आदि महत्वपूर्ण पर्व त्योहार आगामी कुछ दिनों के भीतर हैं. यह समय संवेदनशील है, हमें 24×7 अलर्ट मोड में रहना होगा. उन्होंने कहा कि आगामी एक माह त्यौहार की उमंग से परिपूर्ण होंगे. बाजारों में भीड़ होगी. ऐसे में पुलिस को फुट पेट्रोलिंग बढ़ानी होगी. महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी.

सीएम ने दिए ये निर्देश

  • त्योहारों के बीच अनावश्यक बिजली कटौती न की जाए. तय रोस्टर के अनुसार गांव/शहर में बिजली आपूर्ति होनी चाहिए। प्रदेश स्तर पर, कमिश्नरी और रेंज स्तर पर कंट्रोल रूम एक्टिव किये जाएं. प्रदेश स्तर पर एडीजी कानून-व्यवस्था द्वारा निगरानी की जाए.
  • प्रदेश में परंपरागत रूप से 44 हजार से अधिक स्थलों में माँ दुर्गा की प्रतिमाएं रखी जाती रही हैं. इसके अतिरिक्त भी प्रतिमाओं की स्थापना होती है. पूजा समितियों से संवाद करें, प्रयास करें कि प्रतिमा की स्थापना सुरक्षित स्थान जैसे सार्वजनिक पार्क आदि में हो, ताकि सड़क पर सामान्य यातायात प्रभावित न हो.आस्था और जनभावना का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए.
  • प्रतिमा विसर्जन के समय पुलिस बल की तैनाती के लिए स्थानीय जरूरतों के मुताबिक रणनीति तैयार करें. विसर्जन के लिए समितियों से संवाद कर अस्थायी तालाब का निर्माण कराया जाना उचित होगा.
  • रामलीला हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है. इसमें बड़ी संख्या में आम जन सहभाग करते हैं. देर रात तक रामलीला का मंचन चलता रहता है. ऐसे में सुरक्षा की विधिवत व्यवस्था होनी चाहिए, पेट्रिलिंग बढ़ाई जानी चाहिए.
  • पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं. शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं. माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए.

    यह भी पढे़ं:चुनाव आयोग के निर्देशों का इंतजार कर रही भाजपा, निर्देश के बाद तय होगी जनसभाएं व रैलिया
  • त्योहारों के समय में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए. ग्राम्य विकास व नगर विकास विभाग इन सम्बंध में जरूरी कार्यवाही सुनिश्चित करायें.
  • हाल के दिनों में कुछ जनपदों में कतिपय अप्रिय घटनाएं हुई हैं. इनके दोषियों को कठोरतम सजा हो, इसके लिए प्रभावी अभियोजन सुनिश्चित किया जाए. फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम जल्द से जल्द न्याय हो.
  • ड्रग माफिया, गौ-तस्कर, शराब माफिया, खनन माफिया और भू- माफिया सहित अवैध गतिविधियों में संलिप्त सभी अराजक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए. अंतरराज्यीय सीमा से लगे जिलों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अवैध खनन की गतिविधियों की सूक्ष्मता से पड़ताल करें.
  • अवैध खनन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए अभियान शुरू किया जाना आवश्यक है. खनन माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो, इनकी संपत्ति जब्त की जाए. आगामी 10 दिन में प्रभावी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट भेजी जाए.
  • किसी भी घटना को छोटा मानकर नजरअंदाज न करें. पुलिस बल को 24×7 अलर्ट मोड में रहना होगा. संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें और मौके पर उपस्थित हों. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल हो.

    यह भी पढे़ं:संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री ने बैठक में दिए यह दिशा-निर्देश

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल, जोन, रेंज, पुलिस कमिश्नरेट और जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आगामी पर्व-त्योहारों में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है.

इसी प्रकार विजयादशमी, दशहरा, बाल्मीकि जयंती, बरावफात, दीपावली और छठ आदि महत्वपूर्ण पर्व त्योहार आगामी कुछ दिनों के भीतर हैं. यह समय संवेदनशील है, हमें 24×7 अलर्ट मोड में रहना होगा. उन्होंने कहा कि आगामी एक माह त्यौहार की उमंग से परिपूर्ण होंगे. बाजारों में भीड़ होगी. ऐसे में पुलिस को फुट पेट्रोलिंग बढ़ानी होगी. महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी.

सीएम ने दिए ये निर्देश

  • त्योहारों के बीच अनावश्यक बिजली कटौती न की जाए. तय रोस्टर के अनुसार गांव/शहर में बिजली आपूर्ति होनी चाहिए। प्रदेश स्तर पर, कमिश्नरी और रेंज स्तर पर कंट्रोल रूम एक्टिव किये जाएं. प्रदेश स्तर पर एडीजी कानून-व्यवस्था द्वारा निगरानी की जाए.
  • प्रदेश में परंपरागत रूप से 44 हजार से अधिक स्थलों में माँ दुर्गा की प्रतिमाएं रखी जाती रही हैं. इसके अतिरिक्त भी प्रतिमाओं की स्थापना होती है. पूजा समितियों से संवाद करें, प्रयास करें कि प्रतिमा की स्थापना सुरक्षित स्थान जैसे सार्वजनिक पार्क आदि में हो, ताकि सड़क पर सामान्य यातायात प्रभावित न हो.आस्था और जनभावना का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए.
  • प्रतिमा विसर्जन के समय पुलिस बल की तैनाती के लिए स्थानीय जरूरतों के मुताबिक रणनीति तैयार करें. विसर्जन के लिए समितियों से संवाद कर अस्थायी तालाब का निर्माण कराया जाना उचित होगा.
  • रामलीला हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है. इसमें बड़ी संख्या में आम जन सहभाग करते हैं. देर रात तक रामलीला का मंचन चलता रहता है. ऐसे में सुरक्षा की विधिवत व्यवस्था होनी चाहिए, पेट्रिलिंग बढ़ाई जानी चाहिए.
  • पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं. शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं. माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए.

    यह भी पढे़ं:चुनाव आयोग के निर्देशों का इंतजार कर रही भाजपा, निर्देश के बाद तय होगी जनसभाएं व रैलिया
  • त्योहारों के समय में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए. ग्राम्य विकास व नगर विकास विभाग इन सम्बंध में जरूरी कार्यवाही सुनिश्चित करायें.
  • हाल के दिनों में कुछ जनपदों में कतिपय अप्रिय घटनाएं हुई हैं. इनके दोषियों को कठोरतम सजा हो, इसके लिए प्रभावी अभियोजन सुनिश्चित किया जाए. फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम जल्द से जल्द न्याय हो.
  • ड्रग माफिया, गौ-तस्कर, शराब माफिया, खनन माफिया और भू- माफिया सहित अवैध गतिविधियों में संलिप्त सभी अराजक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए. अंतरराज्यीय सीमा से लगे जिलों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अवैध खनन की गतिविधियों की सूक्ष्मता से पड़ताल करें.
  • अवैध खनन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए अभियान शुरू किया जाना आवश्यक है. खनन माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो, इनकी संपत्ति जब्त की जाए. आगामी 10 दिन में प्रभावी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट भेजी जाए.
  • किसी भी घटना को छोटा मानकर नजरअंदाज न करें. पुलिस बल को 24×7 अलर्ट मोड में रहना होगा. संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें और मौके पर उपस्थित हों. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल हो.

    यह भी पढे़ं:संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री ने बैठक में दिए यह दिशा-निर्देश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.