ETV Bharat / state

लखनऊ: मुख्यमंत्री की कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी, चिकित्साधिकारियों को दिए निर्देश - यूपी में कोरोना अपडेट

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य महानिदेशक और महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को प्रोटोकॉल के अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. दोनों अधिकारियों को माइक्रो लेवल पर समीक्षा कर स्वास्थ्य सेवाओं के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.

लखनऊ समाचार.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी.
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 5:32 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य महानिदेशक और महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को प्रोटोकॉल के अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. दोनों अधिकारियों को माइक्रो लेवल पर समीक्षा कर स्वास्थ्य सेवाओं के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रत्येक जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा अधीक्षक से डीजी हेल्थ प्रतिदिन बात करेंगे. साथ ही जिले का हाल जानेंगे. चिकित्सा शिक्षा निदेशक मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य से हर दिन बात करेंगे. कॉलेज में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर समस्याओं का समाधान कराएंगे.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए प्रतिदिन एक लाख टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. आरटी पीसीआर से 40 से 45 हजार और टू नेट मशीन से ढाई से तीन हजार जांच प्रतिदिन किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. उत्तर प्रदेश टेस्टिंग में काफी आगे बढ़ रहा है. देश में यूपी अब द्वितीय स्थान पर टेस्टिंग के मामले में आ गया है. जल्दी ही उत्तर प्रदेश टेस्टिंग के मामले देश में प्रथम स्थान पर आ जायेगा. अगस्त में नई टेस्टिंग की इकाइयां भी प्रारंभ होंगी. इसके बाद प्रदेश की टेस्टिंग की क्षमता में और भी इजाफा होगा.

स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड अस्पतालों में कम से कम 48 घंटे का बैकअप ऑक्सीजन का रहना चाहिए. एल-2 और एल-3 अस्पतालों में सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके साथ ही अस्पतालों में दवा की कोई कमी नहीं होनी चाहिए. इस व्यवस्था की शासन स्तर पर भी निगरानी रखी जाए. संचारी रोगों के संबंध में फागिंग, सैनिटाइजेशन और स्वच्छता के कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है. सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है.

कोविड की अभी तक दवा या वैक्सीन नहीं बनी है. इसलिए इससे बचाव ही रोग का उपचार है. सरकार की अपील है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. कोरोना से लड़ाई का एक मुख्य अंश कांट्रेक्ट ट्रेसिंग का भी है. इस पर काफी बल दिया गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने श्रमिकों और कामगारों की स्किल मैपिंग के भी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री का निर्देश है कि श्रमिकों को दक्षता के अनुरूप रोजगार दिलाया जाए. सेवा योजना कार्यालयों को सक्रीय करने का भी निर्देश दिया गया है. प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज की घोषणा के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडरों को लाभान्वित करने के लिए भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है.

यूपी में 24 घंटे में 3490 कोरोना के नए मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 3490 नये मामले मिले हैं. फिलहाल यूपी में 27 हजार 934 एक्टिव केस हैं. इलाज के उपरांत 44 हजार 520 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमण से यूपी में अब तक 1497 मरीजों की मृत्यु हुई है. पहली बार उत्तर प्रदेश में जांच के मामले में 20 लाख का आंकड़ा पार किया है. अब तक प्रदेश में 20 लाख 33 हजार 89 सैंपल की जांच की गयी है. होम आइसोलेशन में 5006 लोगों को अनुमति दी गई है. हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 69 लाख लोग हैं. सरकार की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर के माध्यम से कोरोना से लड़ने के लिए जागरूकता के चार सूत्र बताए गए हैं. पोस्टर पर दो गज की दूरी, बार-बार हाथ धोने, मास्क लगाने और इम्यूनिटी बढ़ाकर कोरोना पर करें वॉर जैसे स्लोगन लिखे हुए हैं. इसे पूरे प्रदेश में पहुंचाया जा रहा है, ताकि लोग जागरूक हों.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य महानिदेशक और महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को प्रोटोकॉल के अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. दोनों अधिकारियों को माइक्रो लेवल पर समीक्षा कर स्वास्थ्य सेवाओं के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रत्येक जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा अधीक्षक से डीजी हेल्थ प्रतिदिन बात करेंगे. साथ ही जिले का हाल जानेंगे. चिकित्सा शिक्षा निदेशक मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य से हर दिन बात करेंगे. कॉलेज में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर समस्याओं का समाधान कराएंगे.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए प्रतिदिन एक लाख टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. आरटी पीसीआर से 40 से 45 हजार और टू नेट मशीन से ढाई से तीन हजार जांच प्रतिदिन किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. उत्तर प्रदेश टेस्टिंग में काफी आगे बढ़ रहा है. देश में यूपी अब द्वितीय स्थान पर टेस्टिंग के मामले में आ गया है. जल्दी ही उत्तर प्रदेश टेस्टिंग के मामले देश में प्रथम स्थान पर आ जायेगा. अगस्त में नई टेस्टिंग की इकाइयां भी प्रारंभ होंगी. इसके बाद प्रदेश की टेस्टिंग की क्षमता में और भी इजाफा होगा.

स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड अस्पतालों में कम से कम 48 घंटे का बैकअप ऑक्सीजन का रहना चाहिए. एल-2 और एल-3 अस्पतालों में सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके साथ ही अस्पतालों में दवा की कोई कमी नहीं होनी चाहिए. इस व्यवस्था की शासन स्तर पर भी निगरानी रखी जाए. संचारी रोगों के संबंध में फागिंग, सैनिटाइजेशन और स्वच्छता के कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है. सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है.

कोविड की अभी तक दवा या वैक्सीन नहीं बनी है. इसलिए इससे बचाव ही रोग का उपचार है. सरकार की अपील है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. कोरोना से लड़ाई का एक मुख्य अंश कांट्रेक्ट ट्रेसिंग का भी है. इस पर काफी बल दिया गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने श्रमिकों और कामगारों की स्किल मैपिंग के भी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री का निर्देश है कि श्रमिकों को दक्षता के अनुरूप रोजगार दिलाया जाए. सेवा योजना कार्यालयों को सक्रीय करने का भी निर्देश दिया गया है. प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज की घोषणा के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडरों को लाभान्वित करने के लिए भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है.

यूपी में 24 घंटे में 3490 कोरोना के नए मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 3490 नये मामले मिले हैं. फिलहाल यूपी में 27 हजार 934 एक्टिव केस हैं. इलाज के उपरांत 44 हजार 520 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमण से यूपी में अब तक 1497 मरीजों की मृत्यु हुई है. पहली बार उत्तर प्रदेश में जांच के मामले में 20 लाख का आंकड़ा पार किया है. अब तक प्रदेश में 20 लाख 33 हजार 89 सैंपल की जांच की गयी है. होम आइसोलेशन में 5006 लोगों को अनुमति दी गई है. हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 69 लाख लोग हैं. सरकार की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर के माध्यम से कोरोना से लड़ने के लिए जागरूकता के चार सूत्र बताए गए हैं. पोस्टर पर दो गज की दूरी, बार-बार हाथ धोने, मास्क लगाने और इम्यूनिटी बढ़ाकर कोरोना पर करें वॉर जैसे स्लोगन लिखे हुए हैं. इसे पूरे प्रदेश में पहुंचाया जा रहा है, ताकि लोग जागरूक हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.