ETV Bharat / state

सीएम योगी ने दिए टिड्डी दल पर नियंत्रण के निर्देश, जारी की एडवाइजरी - सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टिड्डी दल पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश स्तर पर टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए नियंत्रण कक्ष और टीमों का गठन किया गया है. सीएम ने एक एडवाइजरी भी जारी की है.

etv bharat
सीएम योगी.
author img

By

Published : May 27, 2020, 9:49 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टिड्डी दल पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने प्रदेश के सीमावर्ती जिलों झांसी, ललितपुर, आगरा, मथुरा, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, जालौन, इटावा और कानपुर देहात जैसे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने समीक्षा कर संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को टिड्डी दल से बचाव के लिए उचित कार्रवाई करने को कहा है. आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अनुसार जिलाधिकारियों को कोषागार नियम 27 के अंतर्गत संसाधनों की व्यवस्था के लिए धनराशि व्यय करने के निर्देश दिए हैं.

नियंत्रण कक्ष और टीमों का गठन
प्रदेश स्तर पर टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए नियंत्रण कक्ष और टीमों का गठन किया गया है. जिला मुख्यालयों पर नोडल अधिकारी, टास्क फोर्स एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश के क्रम में जिलों में भी गठन की कार्रवाई की जा चुकी है.

टिड्डी के प्रकोप से बचाव और सावधानियों से संबंधित विस्तृत जानकारी विषयक एक फोल्डर तैयार कर प्रदेश के सभी जिलों के विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही फोल्डर किसानों एवं जनसामान्य को भी उपलब्ध कराया गया है.

थालियां बजाने की एडवाइजरी जारी
टिड्डी दल के प्रकोप की सूचना ग्राम प्रधान, लेखपाल, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायकों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों सहित समस्त क्षेत्रीय कार्मिकों और सोशल मीडिया के माध्यम से त्वरित ढंग से कृषकों तक पहुंचाने के लिए संबंधित जिलों को निर्देश दिए गए हैं. टिड्डियों द्वारा आक्रमण करने की स्थिति में एक साथ इकट्ठा होकर ढोल-नगाड़े, टीन के डिब्बे, थालियां बजाते हुए शोर मचाने की एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टिड्डी दल पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने प्रदेश के सीमावर्ती जिलों झांसी, ललितपुर, आगरा, मथुरा, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, जालौन, इटावा और कानपुर देहात जैसे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने समीक्षा कर संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को टिड्डी दल से बचाव के लिए उचित कार्रवाई करने को कहा है. आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अनुसार जिलाधिकारियों को कोषागार नियम 27 के अंतर्गत संसाधनों की व्यवस्था के लिए धनराशि व्यय करने के निर्देश दिए हैं.

नियंत्रण कक्ष और टीमों का गठन
प्रदेश स्तर पर टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए नियंत्रण कक्ष और टीमों का गठन किया गया है. जिला मुख्यालयों पर नोडल अधिकारी, टास्क फोर्स एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश के क्रम में जिलों में भी गठन की कार्रवाई की जा चुकी है.

टिड्डी के प्रकोप से बचाव और सावधानियों से संबंधित विस्तृत जानकारी विषयक एक फोल्डर तैयार कर प्रदेश के सभी जिलों के विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही फोल्डर किसानों एवं जनसामान्य को भी उपलब्ध कराया गया है.

थालियां बजाने की एडवाइजरी जारी
टिड्डी दल के प्रकोप की सूचना ग्राम प्रधान, लेखपाल, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायकों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों सहित समस्त क्षेत्रीय कार्मिकों और सोशल मीडिया के माध्यम से त्वरित ढंग से कृषकों तक पहुंचाने के लिए संबंधित जिलों को निर्देश दिए गए हैं. टिड्डियों द्वारा आक्रमण करने की स्थिति में एक साथ इकट्ठा होकर ढोल-नगाड़े, टीन के डिब्बे, थालियां बजाते हुए शोर मचाने की एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.