लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बर्ड फ्लू को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) को कोविड-19 से जुड़े सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया जाए, ताकि यह संस्थान केवल बर्ड फ्लू की जांच पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर सके.
माघ मेला में भी सजगता जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में शीतकाल में प्रतिवर्ष प्रवासी पक्षियों का आगमन होता है. वहां माघ मेला आयोजित होने वाला है, ऐसे में माघ मेले के दौरान बर्ड फ्लू को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने प्रयागराज मेला प्राधिकरण को भी निर्देशित किया कि वह इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें कि श्रद्धालु पक्षियों को दाना आदि न खिलाएं.
पशुओं के टीकाकरण का अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुओं को खुरपका और मुंहपका बीमारियों से बचाने के लिए प्रदेश में पशु टीकाकरण का अभियान वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है. उन्होंने इस काम को पूरी सक्रियता से जारी रखने के निर्देश दिए.
प्रदेश में निःशुल्क कोचिंग चलाई जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रदेश के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने इसके तहत प्रारम्भिक चरण में सिविल सेवा परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग चलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस सुविधा से प्रदेश के युवा इस परीक्षा में स्वयं को अग्रिम पंक्ति में पाएंगे. इस प्रतिष्ठित परीक्षा में राज्य के अधिक से अधिक युवाओं का चयन उन्हें देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान करने का अवसर प्रदान करेगा.
सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रदेश में फोरेंसिक साइंस सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी प्रक्रियाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि आबकारी विभाग में विभिन्न कार्यों की बेहतर माॅनिटरिंग के लिए ट्रैक एवं ट्रेस प्रणाली लागू की गई है. उन्होंने ट्रैक एवं ट्रेस प्रणाली को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए.
धान क्रय केंद्रों पर हो अच्छी व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने एमएसपी के तहत तेजी से धान खरीद के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि क्रय किए गए धान का सुरक्षित भण्डारण किया जाए. धान क्रय केन्द्रों पर शेड की भी व्यवस्था की जाए, जिससे धान कोहरे आदि से प्रभावित न हो. धान क्रय केन्द्रों पर सुरक्षा के प्रबन्ध किए जाएं.
सीएम योगी ने बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरतने के दिये निर्देश - माघ मेला
उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी ने बर्ड फ्लू को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए पशुओं के टीकाकरण का अभियान चलाने और सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना में सभी प्रक्रियाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बर्ड फ्लू को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) को कोविड-19 से जुड़े सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया जाए, ताकि यह संस्थान केवल बर्ड फ्लू की जांच पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर सके.
माघ मेला में भी सजगता जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में शीतकाल में प्रतिवर्ष प्रवासी पक्षियों का आगमन होता है. वहां माघ मेला आयोजित होने वाला है, ऐसे में माघ मेले के दौरान बर्ड फ्लू को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने प्रयागराज मेला प्राधिकरण को भी निर्देशित किया कि वह इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें कि श्रद्धालु पक्षियों को दाना आदि न खिलाएं.
पशुओं के टीकाकरण का अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुओं को खुरपका और मुंहपका बीमारियों से बचाने के लिए प्रदेश में पशु टीकाकरण का अभियान वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है. उन्होंने इस काम को पूरी सक्रियता से जारी रखने के निर्देश दिए.
प्रदेश में निःशुल्क कोचिंग चलाई जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रदेश के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने इसके तहत प्रारम्भिक चरण में सिविल सेवा परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग चलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस सुविधा से प्रदेश के युवा इस परीक्षा में स्वयं को अग्रिम पंक्ति में पाएंगे. इस प्रतिष्ठित परीक्षा में राज्य के अधिक से अधिक युवाओं का चयन उन्हें देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान करने का अवसर प्रदान करेगा.
सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रदेश में फोरेंसिक साइंस सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी प्रक्रियाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि आबकारी विभाग में विभिन्न कार्यों की बेहतर माॅनिटरिंग के लिए ट्रैक एवं ट्रेस प्रणाली लागू की गई है. उन्होंने ट्रैक एवं ट्रेस प्रणाली को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए.
धान क्रय केंद्रों पर हो अच्छी व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने एमएसपी के तहत तेजी से धान खरीद के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि क्रय किए गए धान का सुरक्षित भण्डारण किया जाए. धान क्रय केन्द्रों पर शेड की भी व्यवस्था की जाए, जिससे धान कोहरे आदि से प्रभावित न हो. धान क्रय केन्द्रों पर सुरक्षा के प्रबन्ध किए जाएं.