लखनऊ: भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार ने एक और कार्रवाई की है. भ्रष्टाचार के आरोप में सेवानिवृत्त उप जिलाधिकारी के पेंशन से 50 प्रतिशत की कटौती करने के साथ ही एफआईआर दर्ज की जाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध कब्जा कराने एवं पत्रावलियों में छेड़छाड़ करने सहित अनेक अपकृत्य करने के दोषी देवरिया के तत्कालीन उप जिलाधिकारी सूर्यभान गिरी के पेंशन से 50% की कटौती करने के निर्देश दिए हैं. इस समय वह सेवानिवृत्त हो चुके हैं. मुख्यमंत्री ने शासकीय क्षति की वसूली और एफआईआर दर्ज कराने के भी आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय के टि्वटर हैंडल से मंगलवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी गई है.