लखनऊ: सीएम योगी ने शुक्रवार को 'तेजस एक्सप्रेस' का शुभारंभ किया. 'तेजस एक्सप्रेस' को लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 से हरी झंडी दिखाकर सीएम योगी ने रवाना किया.
तेजस एक्सप्रेस का किया शुभारंभ
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दिशा निर्देश पर कॉरपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन का शुभारंभ हुआ है. यह लखनऊ से नई दिल्ली तक जाएगी. लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के द्वारा किया जा रहा है. तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजर को विमान जैसी सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से ही तेजस चल रही है. यह बेहद बेहतरीन प्रयास है क्योंकि आम आदमी को यह विमान जैसी सुविधाएं देगा. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल और आईआरसीटीसी को धन्यवाद दिया.
पढ़ें:- 'तेजस एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम योगी
यह ट्रेन लखनऊ से 6:10 बजे चलेगी और दिल्ली 12:35 बजे पहुंचेगी. यह सस्ती सेवा और पर्यावरण हितैषी ट्रेन है. उन्होंने दिल्ली से लखनऊ को इस ट्रेन के सहारे जोड़ने के लिए लखनऊवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया. सप्ताह में 6 दिन तेजस ट्रेन का संचालन होगा. मंगलवार को 'तेजस एक्सप्रेस' संचालित नहीं होगी. साथ ही सेमी बुलेट ट्रेन की मांग की ताकि लखनऊ से वाराणसी के बीच की दूरी तय करने में लगने वाले समय को कम किया जा सके. आगरा से वाराणसी, लखनऊ से वाराणसी और लखनऊ से गोरखपुर तक ट्रेन चलाने का भी सीएम योगी ने प्रस्ताव दिया.