ETV Bharat / state

सीएम योगी ने 1438 इंजीनियरों को वितरित किया नियुक्ति पत्र - lucknow latest news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1438 इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. उन्होंने नियुक्ति पत्र को वर्चुअल माध्यम से वितरित किया.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 2:23 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवनियुक्त 1438 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. मनमाफिक जिलों में उन्हें तैनाती भी दी गई. सीएम योगी ने नवनियुक्त इंजीनियरों से वर्चुअल माध्यम से संवाद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं. इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख, राज्यमंत्री राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण विजय कश्यप मौजूद थे.

धनतेरस पर नियक्ति पत्र मिलना यादगार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त इंजीनियरों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि धनतेरस के दिन नौकरी मिलना आपके परिवार के लिए बहुत शुभ है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. सीएम योगी ने कहा कि जिस पारदर्शी तरीके से आप युवाओं को नौकरी मिली है. इसी तरह से पारदर्शी तरीके से ईमानदारी से कार्य करते हुए प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाएं.

निष्ठा से करना होगा कार्य

वास्तव में मेरी यह सोच रही है की योग्य लोगों को विभाग से जोड़कर कार्य करना चाहिए. यह साल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हम लोगों ने प्रदेश के सिंचाई विभाग और जल संसाधन विभाग का नाम बदलकर जल शक्ति विभाग किया है. प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप जल शक्ति उस जन शक्ति का प्रतीक बन सके. निष्ठा से कार्य करना होगा. चयन की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शी तरीके से सम्पन्न किया गया है. एक ही दिन में 1438 नियुक्त एवं पदस्थापना बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए सिंचाई विभाग को बधाई.

वर्ष 1973 से लटकी थी बाणसागर परियोजना

सीएम योगी ने कहा कि वर्षों से लंबित परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा किया. आज उसका परिणाम है कि व्यापक सुधार देखने को मिला है. मुझे याद है हम लोगों ने 2018 में प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से मिर्जापुर में बाणसागर परियोजना का शुभारंभ किया था. बाणसागर परियोजना को 1973 में योजना आयोग ने सहमति दी थी. 1978-79 में इस परियोजना का शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के कर कमलों से संपन्न हुआ था.

करीब दर्जन भर परियोजनाओं पर विभाग कर रहा काम

सीएम योगी ने कहा कि तब से यह योजना अधर में लटकी हुई थी. सरकारों के पास फुर्सत नहीं थी. उन्हें किसानों के जीवन में खुशहाली लाने वाली इस परियोजना को बढ़ाने का समय नहीं था. उसका परिणाम यह हुआ कि पैसा भी खर्च हुआ और कार्य भी नहीं हुआ था. किसान भी समय पर इसका लाभ नहीं ले पाए. एक वर्ष के अंदर पूरी धनराशि दी गई और विभाग ने समयबद्ध ढंग से काम करके बाणसागर परियोजना पूरी हुई. किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं. यह योजना प्रदेश सरकार की उपलब्धि में जुड़ी. विभाग ने सरयू नहर परियोजना जैसी एक दर्जन परियोजना समयबद्ध ढंग से पूरा करने का संकल्प लिया और विभाग युद्ध स्तर पर इसे आगे बढ़ा रहा है.

विभाग ने पारदर्शी तरीके से ट्रांसफर किया

बाढ़ से जन-धन की हानि को न्यूनतम स्तर पर लाने में हमें सफलता प्राप्त हुई है. तकनीक का उपयोग हम करेंगे. साथ-साथ विभागों को पूरी क्षमता के अनुरूप पावर भी उपलब्ध करवाएंगे. विभाग ने इस कार्य को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि विभाग ने पारदर्शी तरीके से ट्रांसफर पोस्टिंग का काम भी किया है. अन्य विभागों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.

अभ्यर्थियों ने कहा- पारदर्शी तरीके से हुई भर्ती

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई प्रतिनिधियों से बात की. अभ्यर्थियों से सवाल किया कि उनसे किसी ने घूस की मांग तो नहीं की. इस पर अभ्यर्थियों ने कहा कि उनसे किसी भी प्रकार की कोई मांग नहीं की गई. पूरी पारदर्शी तरीके से नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा किया गया है. मनमाफिक जिले में उन्हें तैनाती भी दी जा रही है. उनसे बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब इसलिए संभव हो सका, क्योंकि आप लोगों ने अच्छे जनप्रतिनिधियों को चुना है.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवनियुक्त 1438 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. मनमाफिक जिलों में उन्हें तैनाती भी दी गई. सीएम योगी ने नवनियुक्त इंजीनियरों से वर्चुअल माध्यम से संवाद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं. इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख, राज्यमंत्री राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण विजय कश्यप मौजूद थे.

धनतेरस पर नियक्ति पत्र मिलना यादगार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त इंजीनियरों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि धनतेरस के दिन नौकरी मिलना आपके परिवार के लिए बहुत शुभ है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. सीएम योगी ने कहा कि जिस पारदर्शी तरीके से आप युवाओं को नौकरी मिली है. इसी तरह से पारदर्शी तरीके से ईमानदारी से कार्य करते हुए प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाएं.

निष्ठा से करना होगा कार्य

वास्तव में मेरी यह सोच रही है की योग्य लोगों को विभाग से जोड़कर कार्य करना चाहिए. यह साल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हम लोगों ने प्रदेश के सिंचाई विभाग और जल संसाधन विभाग का नाम बदलकर जल शक्ति विभाग किया है. प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप जल शक्ति उस जन शक्ति का प्रतीक बन सके. निष्ठा से कार्य करना होगा. चयन की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शी तरीके से सम्पन्न किया गया है. एक ही दिन में 1438 नियुक्त एवं पदस्थापना बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए सिंचाई विभाग को बधाई.

वर्ष 1973 से लटकी थी बाणसागर परियोजना

सीएम योगी ने कहा कि वर्षों से लंबित परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा किया. आज उसका परिणाम है कि व्यापक सुधार देखने को मिला है. मुझे याद है हम लोगों ने 2018 में प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से मिर्जापुर में बाणसागर परियोजना का शुभारंभ किया था. बाणसागर परियोजना को 1973 में योजना आयोग ने सहमति दी थी. 1978-79 में इस परियोजना का शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के कर कमलों से संपन्न हुआ था.

करीब दर्जन भर परियोजनाओं पर विभाग कर रहा काम

सीएम योगी ने कहा कि तब से यह योजना अधर में लटकी हुई थी. सरकारों के पास फुर्सत नहीं थी. उन्हें किसानों के जीवन में खुशहाली लाने वाली इस परियोजना को बढ़ाने का समय नहीं था. उसका परिणाम यह हुआ कि पैसा भी खर्च हुआ और कार्य भी नहीं हुआ था. किसान भी समय पर इसका लाभ नहीं ले पाए. एक वर्ष के अंदर पूरी धनराशि दी गई और विभाग ने समयबद्ध ढंग से काम करके बाणसागर परियोजना पूरी हुई. किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं. यह योजना प्रदेश सरकार की उपलब्धि में जुड़ी. विभाग ने सरयू नहर परियोजना जैसी एक दर्जन परियोजना समयबद्ध ढंग से पूरा करने का संकल्प लिया और विभाग युद्ध स्तर पर इसे आगे बढ़ा रहा है.

विभाग ने पारदर्शी तरीके से ट्रांसफर किया

बाढ़ से जन-धन की हानि को न्यूनतम स्तर पर लाने में हमें सफलता प्राप्त हुई है. तकनीक का उपयोग हम करेंगे. साथ-साथ विभागों को पूरी क्षमता के अनुरूप पावर भी उपलब्ध करवाएंगे. विभाग ने इस कार्य को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि विभाग ने पारदर्शी तरीके से ट्रांसफर पोस्टिंग का काम भी किया है. अन्य विभागों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.

अभ्यर्थियों ने कहा- पारदर्शी तरीके से हुई भर्ती

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई प्रतिनिधियों से बात की. अभ्यर्थियों से सवाल किया कि उनसे किसी ने घूस की मांग तो नहीं की. इस पर अभ्यर्थियों ने कहा कि उनसे किसी भी प्रकार की कोई मांग नहीं की गई. पूरी पारदर्शी तरीके से नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा किया गया है. मनमाफिक जिले में उन्हें तैनाती भी दी जा रही है. उनसे बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब इसलिए संभव हो सका, क्योंकि आप लोगों ने अच्छे जनप्रतिनिधियों को चुना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.