ETV Bharat / state

लखनऊ: मंत्रियों और अफसरों के बीच चल रही खींचतान आई सामने, सीएम योगी नाराज

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अधिकारी मंत्रियों को दिखाए बगैर फाइलों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेज दे रहे हैं, जिससे मंत्रियों और अफसरों के बीच चल रही खींचतान खुलकर सामने आ गई है. इससे नाराज सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अफसर मंत्रियों से सामंजस्य बिठाकर ही काम करें.

cm yogi directed officials, cm yogi,  coordination with ministers, cm yogi news, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार, मंत्रियों और अफसरों के बीच चल रही खींचतान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सीएम योगी
यूपी में मंत्रियों और अफसरों के बीच चल रही खींचतान आई सामने.
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 7:11 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार में मंत्रियों और अफसरों के बीच की खींचतान सामने आ गई है. अफसर मंत्रियों को दिखाए बगैर मुख्यमंत्री के पास सीधे फाइल भेज दे रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों शासन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान निर्देश दिए हैं कि अफसर मंत्रियों से सामंजस्य बिठाकर ही काम करें. जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें.

मंत्रियों और अफसरों में खींचतान आई सामने.

भ्रष्टाचार को खत्म करें अफसर
सीएम योगी ने भ्रष्टाचार को लेकर भी मंत्रियों और अफसरों को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा है कि जिन विभागों में भ्रष्टाचार हो रहा है, उसके बारे में उन्हें पूरी जानकारी है. अफसर इसे खत्म करें.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान यह भी कहा कि प्रभारी मंत्री, अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव के स्तर पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए. ताकि इसका संदेश जनता तक जाए और उन्हें यह विश्वास हो कि सरकार में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें अधिकारी
मुख्यमंत्री की चिंता जब मीडिया रिपोर्ट में आई तो सत्ता के गलियारे में चर्चा शुरू हो गई कि आखिर क्या वजह है जो अधिकारी मंत्रियों को बाईपास करके फाइलें भेज रहे हैं. वैसे यह पहला वाकया नहीं है. जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने इस प्रकार की बात आई है. इससे पहले भी विपक्ष ही नहीं, बल्कि सत्तापक्ष के विधायक भी अधिकारियों द्वारा खराब बर्ताव किए जाने को लेकर सदन में आवाज उठा चुके हैं. तब मुख्यमंत्री को यह निर्देश जारी करना पड़ा था कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों का पूरा सम्मान करें. उन्हें ठीक से सुनें और जनता की समस्याओं का निदान करें.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपने मंत्रियों और अफसरों पर नियंत्रण नहीं रहा. सच तो यह है कि इस सरकार का इकबाल जनता के बीच समाप्त हो गया है.
-सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, प्रशासन प्रभारी, कांग्रेस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कहा है, वह स्वागत योग्य है. उन्होंने संविधान के अनुरूप ही बात कही है. अफसरों को भी संविधान के अनुरूप काम करना चाहिए. मंत्रियों के माध्यम से ही फाइल भेजी जानी चाहिए.
-हरीश चंद श्रीवास्तव, प्रवक्ता, यूपी बीजेपी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह कदम बहुत पहले ही उठा लेना चाहिए. अगर मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनेंगे. उन्हें विश्वास में नहीं लेंगे तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. इसका असर आगामी चुनाव में पड़ सकता है. मुख्यमंत्री ने भले ही यह फैसला देर में लिया हो लेकिन अच्छा है. संगठन को इसका लाभ मिल सकता है.
अनिल भारद्वाज, राजनीतिक विश्लेषक

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की गंदी राजनीति का शिकार हैं 'आजादी के मतवाले': वसीम रिजवी

लखनऊ: योगी सरकार में मंत्रियों और अफसरों के बीच की खींचतान सामने आ गई है. अफसर मंत्रियों को दिखाए बगैर मुख्यमंत्री के पास सीधे फाइल भेज दे रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों शासन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान निर्देश दिए हैं कि अफसर मंत्रियों से सामंजस्य बिठाकर ही काम करें. जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें.

मंत्रियों और अफसरों में खींचतान आई सामने.

भ्रष्टाचार को खत्म करें अफसर
सीएम योगी ने भ्रष्टाचार को लेकर भी मंत्रियों और अफसरों को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा है कि जिन विभागों में भ्रष्टाचार हो रहा है, उसके बारे में उन्हें पूरी जानकारी है. अफसर इसे खत्म करें.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान यह भी कहा कि प्रभारी मंत्री, अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव के स्तर पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए. ताकि इसका संदेश जनता तक जाए और उन्हें यह विश्वास हो कि सरकार में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें अधिकारी
मुख्यमंत्री की चिंता जब मीडिया रिपोर्ट में आई तो सत्ता के गलियारे में चर्चा शुरू हो गई कि आखिर क्या वजह है जो अधिकारी मंत्रियों को बाईपास करके फाइलें भेज रहे हैं. वैसे यह पहला वाकया नहीं है. जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने इस प्रकार की बात आई है. इससे पहले भी विपक्ष ही नहीं, बल्कि सत्तापक्ष के विधायक भी अधिकारियों द्वारा खराब बर्ताव किए जाने को लेकर सदन में आवाज उठा चुके हैं. तब मुख्यमंत्री को यह निर्देश जारी करना पड़ा था कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों का पूरा सम्मान करें. उन्हें ठीक से सुनें और जनता की समस्याओं का निदान करें.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपने मंत्रियों और अफसरों पर नियंत्रण नहीं रहा. सच तो यह है कि इस सरकार का इकबाल जनता के बीच समाप्त हो गया है.
-सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, प्रशासन प्रभारी, कांग्रेस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कहा है, वह स्वागत योग्य है. उन्होंने संविधान के अनुरूप ही बात कही है. अफसरों को भी संविधान के अनुरूप काम करना चाहिए. मंत्रियों के माध्यम से ही फाइल भेजी जानी चाहिए.
-हरीश चंद श्रीवास्तव, प्रवक्ता, यूपी बीजेपी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह कदम बहुत पहले ही उठा लेना चाहिए. अगर मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनेंगे. उन्हें विश्वास में नहीं लेंगे तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. इसका असर आगामी चुनाव में पड़ सकता है. मुख्यमंत्री ने भले ही यह फैसला देर में लिया हो लेकिन अच्छा है. संगठन को इसका लाभ मिल सकता है.
अनिल भारद्वाज, राजनीतिक विश्लेषक

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की गंदी राजनीति का शिकार हैं 'आजादी के मतवाले': वसीम रिजवी

Intro:लखनऊ: योगी के मंत्रियों और अफसरों में खींचतान आई सामने

लखनऊ। योगी सरकार में मंत्रियों और अफसरों के बीच की खींचतान सामने आ गई है। अफसर मंत्रियों को दिखाए बगैर मुख्यमंत्री के पास सीधे फाइल भेज दे रहे हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले दिनों शासन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान निर्देश दिए हैं कि अफसर मंत्रियों से सामंजस्य बिठाकर ही काम करें। जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें। सीएम योगी ने भ्रस्टाचार को लेकर भी मंत्रियों और अफसरों को निर्देशित किया है। योगी ने कहा है कि जिन विभागों में भ्रष्टाचार हो रहा है उसके बारे में उन्हें पूरी जानकारी है। अफसर इसे ठीक करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान यह भी कहा कि प्रभारी मंत्री अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव के स्तर पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। ताकि इसका संदेश जनता तक जाए और उन्हें या विश्वास हो कि सरकार में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।




Body:मुख्यमंत्री की चिंता जब मीडिया रिपोर्ट में आई तो सत्ता के गलियारे में चर्चा शुरू हो गई कि आखिर क्या वजह है जो अधिकारी मंत्रियों को बाईपास करके फाइलें भेज रहे हैं। वैसे यह पहला वाकया नहीं है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने इस प्रकार की बात आई है। इससे पहले भी विपक्ष ही नहीं बल्कि सत्तापक्ष के विधायक भी अधिकारियों द्वारा खराब बर्ताव किए जाने को लेकर सदन में आवाज उठा चुके हैं। तब मुख्यमंत्री को यह निर्देश जारी करना पड़ा था कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों का पूरा सम्मान करें। उन्हें ठीक से सुनें और जनता की समस्याओं का निदान करें।

मुख्यमंत्री की इस चिंता पर विपक्ष छुट्टियां ले रहा है कांग्रेस के प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव का कहना है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपने मंत्रियों और अफसरों पर नियंत्रण नहीं रहा। सच तो यह है कि इस सरकार का इकबाल जनता के बीच समाप्त हो गया है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद श्रीवास्तव का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कहां है वह स्वागत योग्य है उन्होंने संविधान के अनुरूप ही बात कही है और अफसरों को भी संविधान के अनुरूप काम करना चाहिए मंत्रियों के माध्यम से ही फाइल भेजी जानी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं देखी अभी चाहिए।

राजनीतिक विश्लेषक अनिल भारद्वाज का मानना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह कदम बहुत पहले ही उठा लेना चाहिए। अगर मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनेंगे। उन्हें विश्वास में नहीं लेंगे। तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। इसका असर आगामी चुनाव में पड़ सकता है। मुख्यमंत्री ने भले ही यह फैसला देर में लिया हो लेकिन अच्छा है। संगठन को इसका लाभ मिल सकता है।

दिलीप शुक्ला, 9450663213


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.